टीवी की 'अनुपमा' यानी रुपाली गांगुली ने हाल ही में अपने मुंबई स्थित घर का होम टूर करवाया. एक्ट्रेस के इस घर में चारों तरफ हरियाली देखने को मिली. दरअसल, रुपाली ने कहा कि उन्हें जंगल में रहना था, ऐसे में उनके पति अश्विन जंगल को मुंबई में ले आए.
हालांकि, अब रुपाली इस घर में नहीं रहती हैं, वो फ्लैट में शिफ्ट कर चुकी हैं. रुपाली के इस घर में बहुत सारे पेट डॉग्स हैं, जिनका उन्होंने खुद से नाम रखा हुआ है. किसी का नाम किशमिश है तो किसी का नाम मस्ती है. रुपाली ने होम टूर के दौरान अपने पेट डॉग्स को दिखाते हुए कहा कि ये इन बच्चों का घर है.
कुत्तों के लिए बनकर जाता है खाना
यहां से बहुत सारी अच्छी चीजें हुई हैं. एक्ट्रेस ने आगे बताया कि उनके इस घर में एक आउटडोर किचन है. इस किचन से बहुत सारे कुतों के लिए खाना बनकर जाता है. रुपाली ने कहा कि मेरा एक रिक्शावाला है राम भाई और मेरा एक सेवक है जो कॉर्डिनेट करके फर बेबीज के लिए रोज खाना भेजते हैं. ये उनका घर है.
View this post on Instagram
रुपाली को छोटे घर हैं पसंद
रुपाली ने कहा कि यहां तो चीजें अपने आप ही अच्छी होनी है क्योंकि यहां के कर्म अच्छे हैं. रुपाली ने ये भी बताया कि उनके घर में ज्यादातर चीजें रिसाइकल करके बनाई हुई हैं, फिर चाहे वो सोफा हो या टेबल हो. रुपाली ने बताया कि उन्हें छोटे घर पसंद हैं, वो जिस फ्लैट में रहती हैं वो भी 2 बीएचके ही है.
रुपाली ने किया कोर्ट के फैसले का विरोध
एक्ट्रेस का मानना है कि बड़े घर होने से लोगों के बीच दूरियां आ जाती हैं. रुपाली गांगुली एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जो अक्सर पशु क्रूरता के खिलाफ आवाज उठाती रहती हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में एक वीडियो शेयर की थी जिसमें उन्होंने दिल्ली के आवारा कुत्तों के प्रति अपना समर्थन दिखाया था. वीडियो में रुपाली कहती नजर आई थीं, ये देश इनका भी है, ये धरती इनकी भी है तो सब लोग प्यार से अच्छे से एक साथ रहते हैं ना.
ये भी पढ़ें:-Anupama Written Update: 'अनुपमा' के आगे झुकने को मजबूर हुईं राही और पाखी, कोठारी हाउस में शुरू हुआ नया ड्रामा
