All Party Meeting Today: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऑल पार्टी मीटिंग के दौरान कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी चल रहा है. इस वजह से इससे जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी को साझा नहीं किया जा सकता है. मीटिंग के दौरान रक्षा मंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में 100 आतंकी मारे गए हैं. ये मीटिंग ऐसे समय पर हुई है जब ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान बदला लेने की बात कर रहा है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि हम चुप नहीं बैठेंगे और भारत को इसकी कीमत चुकानी होगी.


रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा बैठक में समाजवादी पार्टी के रामगोपाल यादव, आम आदमी पार्टी के संजय सिंह, शिवसेना (उबाठा) के संजय राउत, सुप्रिया सुले, बीजद के सस्मित पात्रा और माकपा के जॉन ब्रिटास शामिल हुए. इनके अलावा जदयू नेता संजय झा, केंद्रीय मंत्री और लोजपा (रामविलास) नेता चिराग पासवान और एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी भी बैठक का हिस्सा थे.


पीएम मोदी ने दिया बड़ा मैसेज


ऑल पार्टी मीटिंग से पहले पीएम मोदी ने भी अपना मैसेज भेजा. पीएम मोदी ने कहा कि इस स्थिति में हम सब साथ हैं और सभी को एकजुट रहना है. बता दें कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को पर्यटकों पर हुए हमले के जवाब में भारत के सैन्यबलों ने 6-7 मई की रात ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया.


भारत ने 9 आतंकी ठिकानों को किया ध्वस्त


इस ऑपरेशन के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के साथ साथ पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) और अन्य 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया. इस हमले में 100 से आतंकी मारे गए हैं.  ऑपरेशन सिंदूर के बाद हर राजनीतिक दल ने सेना की जमकर तारीफ की है. हालांकि, पाकिस्तान की तरफ से लगातार गिदड़भभकी दी जा रही है और कहा जा रहा है कि भारत को इसकी कीमत चुकानी होगी.


ये भी पढ़ें- 


Operation Sindoor: 'ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए पाकिस्तान के 100 आतंकी', सरकार ने सर्वदलीय बैठक में किया खुलासा