100 and 200 Notes News: लोग जब भी एटीएम से कैश निकालने जाते हैं तो ज्यादातर ऐसा होता है कि 500 रुपए के ही नोट लोग निकालते है. 500 के नोटों को लेने के बाद लोगों को अक्सर चेंज के लिए भटकना पड़ता है. लेकिन अब लोगों की मुश्किलों को कम करने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने सोमवार को बैंकों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि एटीएम से 100 रुपए और 200 रुपए के नोट भी निकलें.


छोटे लेने देन में लोगों को नहीं होनी चाहिए परेशानी- RBI


केंद्रीय बैंक ने कहा कि जनता को इन नोटों की उपलब्धता बढ़ाने के लिए ऐसा करना जरूरी है. बैंकों और व्हाइट लेबल एटीएम परिचालकों (डब्ल्यूएलएओ) को इस निर्देश को चरणबद्ध तरीके से लागू करना होगा. गैर-बैंकिंग संस्थाओं ने संचालित एटीएम को 'व्हाइट लेबल एटीएम' (डब्ल्यूएलए) कहा जाता है.


भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने एक परिपत्र में कहा, ''अक्सर इस्तेमाल किए जाने वाले मूल्यवर्ग के बैंक नोट तक जनता की पहुंच बढ़ाने के लिए यह फैसला किया गया है कि सभी बैंक और व्हाइट लेबल एटीएम परिचालक (डब्ल्यूएलएओ) यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके एटीएम से नियमित आधार पर 100 रुपए और 200 रुपए के नोट भी निकलें.''


100-200 के नोटों की ज्यादा है मांग


परिपत्र के मुताबिक 30 सितंबर, 2025 तक 75 फीसदी एटीएम (ऑटोमेटेड टेलर मशीन) में कम से कम एक कैसेट से 100 रुपए या 200 रुपए मूल्यवर्ग के बैंक नोट निकलने चाहिए. इसके बाद 31 मार्च, 2026 तक 90 फीसदी एटीएम में कम से कम एक कैसेट से 100 रुपए या 200 रुपए मूल्यवर्ग के बैंक नोट निकलने चाहिए.


आरबीआई की तरफ से बैंकों को एटीएम में ज्‍यादा से ज्‍यादा 100 और 200 रुपए के नोटों की उपलब्धता बढ़ाने के लिए कहा गया है. यह आदेश बैंकों और व्हाइट लेबल एटीएम ऑपरेटर (WLAO) दोनों को स‍िस्‍टेमेट‍िक तरीके से लागू करना होगा. इस आदेश के बाद देश के बैंकों और अध‍िकार‍ियों में हड़कंप मचा हुआ है. इस आदेश के बाद बैंकों को 100 और 200 रुपए के नोटों को लेकर एटीएम में ज्‍यादा मेहनत करनी होगी. 


यह भी पढ़ें -


क्यों एतिहासिक स्तर 1 लाख को छूने के बाद अब नहीं बढ़ रही सोने की कीमत, इन फैक्टर्स ने किया काम