एशिया कप 2025 के लिए दुबई पहुंचे हार्दिक पंड्या पहले अपने लुक और बालों के लिए चर्चा में रहे और अब उनकी उस महंगी घड़ी की बातें हो रही है, जो वह अभ्यास में पहनकर आए. उन्होंने Richard Mille RM27-04 घड़ी पहनी थी, जिसकी कीमत करीब 20 करोड़ रुपये बताई जा रही है. बता दें कि इतनी प्राइज मनी तो एशिया कप जीतने वाली टीम को भी नहीं मिलेंगे.


हार्दिक पांड्या ने एशिया कप 2025 के लिए अपने बालों को नया स्टाइल दिया है, उन्होंने पूरे बाल कलर करवाए हैं. दुबई के आईसीसी एकेडमी में उन्हें देखने बड़ी संख्या में फैंस भी पहुंचे. इसके बाद उन्होंने अभ्यास की फोटो अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, "Back to business". सभी की निगाहें उनकी महंगी घड़ी पर गई, जो दुनिया में सिर्फ 50 लोगों के पास ही है.


हार्दिक पंड्या की ये घड़ी दुनिया में सिर्फ 50 लोगों के पास


एशिया कप के लिए अभ्यास करते हुए हार्दिक पंड्या ने जो घड़ी पहनी थी, वह रिचर्ड मिल आरएम (Richard Mille RM27-04) है. इसको स्पेशल टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल के लिए बनाया गया था, फिर ऐसी घड़ी सिर्फ 50 ही बनाई गई. इस घड़ी का वजन सिर्फ 30 ग्राम है, ये 12,000 जी फोर्स से भी अधिक का दबाव झेल सकती है. एक वेबसाइट के अनुसार इस घड़ी की कीमत लगभग 20 करोड़ रुपये है.






एशिया कप 2025 विनर प्राइस मनी क्या है?


क्रिकेट एशिया कप 2025 का आयोजन 9 सितंबर से शुरू होगा. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम 10 सितंबर से अपने अभियान की शुरुआत करेगी. पहले मैच में यूएई से भिड़ने के बाद टीम इंडिया का दूसरा मैच पाकिस्तान के साथ 14 सितंबर को है. 


ग्रुप स्टेज का तीसरा मैच भारत ओमान के साथ खेलेगी. ग्रुप बी में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और हांगकांग की टीम है. इस बार एशिया कप जीतने वाली टीम के लिए प्राइज मनी को बढ़ाया गया है. जीतने वाली टीम को इस बार 3 लाख अमेरिकी डॉलर मिलेगा, जो भारतीय मुद्रा में करीब 2.6 करोड़ रुपये है.