पहले पाकिस्तान के आईएसआई अधिकारियों का दौरा करवाया और अब बांग्लादेश ने भारतीय सीमा के पास टर्किश ड्रोन तैनात कर दिए हैं. बांग्लादेश ने तुर्किए से TB-2 बेरक्तार ड्रोन खरीदे हैं और वह इनसे भारत-बांग्लादेश सीमा के करीब निगरानी कर रहा है. शेख हसीना के सत्ता से बेदखल होने के बाद मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार ने मुस्लिम मुल्कों के साथ नजदीकी बढ़ाना शुरू कर दिया है. पाकिस्तानी सेना और सरकार से बांग्लादेश सरकार नजदीकी बढ़ा रही है और अब तुर्किए से भी रिश्ते सुधारे जा रहे हैं.
न्यूज एजेंसी एएनआई ने रक्षा सूत्रों के हवाले से बताया कि सीमा के पास बांग्लादेशी इलाकों में ड्रोन्स उड़ते देखे गए हैं, जिसकी वजह से भारत की चिंता बढ़ा गई है. ये ड्रोन्स पाकिस्तान भी तुर्किए से खरीद चुका है.
सूत्रों ने बताया कि बांग्लादेश सर्विलांस मिशन चला रहा है, जिसके तहत TB-2 ड्रोन्स से सीमा पर निगरानी की जा रही है. कई मौकों पर 20 घंटे तक भी ये ड्रोन उड़ते देखे गए हैं. बांग्लादेश की हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए भारतीय सेना ने रडार लगाए हैं ताकि इस तरह के उपकरणों पर नजर रखी जा सकी.
TB-2 बेरक्तार मध्यम लंबाई पर लंबी अवधि तक उड़ान भरने में सक्षम है. यह तुर्किए की डिफेंस इंडस्ट्री की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक है. यह एक मानवरहित एयरक्राफ्ट है, जो हवा से जमीन में वार करने वाले हथियारों के साथ उड़ान भरने में भी सक्षम है. वैश्विक संघर्षों में भी इसका बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया गया है.
पिछले कुछ महीनों में मोहम्मद यूनुस सरकार पाकिस्तानी सेना, सरकार और इंटेलीजेंस एजेंसियों के साथ रिश्ते बढ़ाते नजर आई है. बांग्लादेश पाकिस्तान के सैन्य अधिकारियों को चिकेन नेक जैसे संवेदनशील इलाकों के पास दौरा भी करवा चुका है. इसे लेकर भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा था कि पाकिस्तान आतंकवाद का केंद्र है. वहां के अधिकारी कहीं जाते हैं और वो देश हमारा पड़ोसी है तो हमें चिंता होगी और होनी भी चाहिए कि कहीं पाकिस्तान हमारे पड़ोसी देश के जरिए में भारत में आतंकियों को भेजने की कोशिश तो नहीं कर रहा.
यह भी पढ़ें:-
इस हिंदू बहुल देश में बढ़ी मुस्लिम समेत इन 3 धर्मों की आबादी, हिंदुओं की घटी, पढ़िए रिपोर्ट
