आईपीएल के संस्करण 18 का मैच नंबर 33 आज वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा. बतौर कप्तान हार्दिक पांड्या और पैट कमिंस आमने सामने होंगे. दोनों टीमें अपनी खतरनाक बल्लेबाजी के लिए जानी जाती हैं लेकिन अभी वे अंक तालिका में स्थिति पिछड़ी हुई हैं. आज होने वाला मैच इसलिए ख़ास है क्योंकि इस मैच को लेकर साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी डेल स्टेन ने 25 दिन पहले एक बोल्ड प्रीडिक्शन की थी. 


सभी फैंस को इंतजार है कि क्या आज उनके द्वारा की गई प्रीडिक्शन सच होगी और आईपीएल का एक नया रिकॉर्ड आज कायम होगा. स्टेन ने प्रीडिक्शन की थी कि इस मैच में 300 का स्कोर बन सकता है, जो आईपीएल इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ. वैसे जिस तरह ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा ने पिछले मैच में बल्लेबाजी की है उससे लगता है कि टीम 300 का आंकड़ा भी छू ही लेगी.


MI vs SRH मैच को लेकर डेल स्टेन की प्रीडिक्शन


डेल स्टेन ने 23 मार्च 2025 को एक ट्वीट किया था, उसमे उन्होंने लिखा था, "एक छोटी सी प्रेडिक्शन, अप्रैल 17 को हम आईपीएल में पहला 300 देखेंगे. कौन जानता है, हो सकता है मैं भी यह सब होते देखने के लिए वहां मौजूद रहूं."


आपको बता दें कि डेल स्टेन इस फ्रेंचाइजी के लिए खेल भी चुके हैं. इसके बाद वह इस फ्रेंचाइजी के सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा बने लेकिन इस सीजन से पहले उन्होंने निजी कारणों से टूर्नामेंट में शामिल नहीं होने का फैसला किया.






सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2025 की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की थी, उसने आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया था. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 23 मार्च को टीम ने 286 रन बनाए थे, वह 300 से सिर्फ 14 रन दूर रह गए थे. हालांकि इसके बाद टीम की बल्लेबाजी फ्लॉप नजर आई और लगातार 4 मैचों में उसे शिकस्त  झेलनी पड़ी.


पिछले मैच में हैदराबाद एक बार फिर उसी अंदाज में नजर आई, जिसके लिए वह जानी जाती है. अभिषेक शर्मा की रिकॉर्ड 141 रनों की पारी से सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब द्वारा मिले 246 के लक्ष्य को 18.3 ओवरों में ही हासिल कर लिया और रिकॉर्ड जीत दर्ज की.