15 अगस्त 2025 को देश अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा. लाल किले की प्राचीर पर न सिर्फ तिरंगा फहराने और प्रधानमंत्री के संबोधन का गवाह बनेगा, बल्कि इस कार्यक्रम में इसमें देश के अलग-अलग हिस्सों से आए सैकड़ों विशेष अतिथि भी शामिल होंगे. लाल किले पर होने वाले इस कार्यक्रम में ऑपरेशन सिंदूर की भी झलक देखने को मिलेगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार 12वीं बार तिरंगा फहराएंगे और राष्ट्र को संबोधित करेंगे. इस बार के कार्यक्रम में लाल किले पर दिल्ली के 50 उत्कृष्ट स्वच्छता कर्मियों को उनके परिवार के साथ आमंत्रित किया गया है. इन्हें शहर में स्वच्छता बनाए रखने में उत्कृष्ट योगदान के लिए चुना गया है. चयन प्रक्रिया नगर निगम के जोनल स्तर से शुरू होकर रक्षा मंत्रालय की स्वीकृति तक पहुंची.
उत्तर प्रदेश की 14 ‘लखपति दीदी’ भी होंगी शामिल
इसके साथ इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश की 14 ‘लखपति दीदी’ और उनके परिवार के लोगों को भी समारोह का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया गया है. ये महिलाएं स्वयं सहायता समूह से जुड़ी हैं और घी, अचार, पापड़, स्नैक्स जैसे उत्पाद बनाकर आत्मनिर्भर बनी हैं.
वहीं राजस्थान के चार सीमा क्षेत्रों के ग्राम प्रधान गीता कंवर (जैसलमेर), भरत राम (बाड़मेर), शकुंतला (श्रीगंगानगर) और सजना (बीकानेर) को वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम 2.0 के तहत आमंत्रित किया गया है. साथ ही उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से उत्कृष्ट पांडेय और उनकी पत्नी डॉ. तुलिका पांडेय को जैविक खेती और चंदन-हल्दी के मिश्रित मॉडल और 3,000 से अधिक चंदन के पौधों की खेती करने और अन्य किसानों को प्रशिक्षण देने के लिए इन्हें विशेष अतिथि बनाया गया है.
कई अन्य सामाजिक कार्यकर्ता शामिल
बिहार के युवा लेखक गुंजन श्री को भी आमंत्रित किया गया है. वे युवा लेखक योजना के तहत चयनित 100 लेखकों में से एक हैं और मैथिली भाषा में साहित्य सृजन कर रहे हैं. उत्तर कन्नड़ जिले से ईश्वर नाईक और उनकी पत्नी सरस्वती ‘चित्तारा’ कला के लिए पहचाने जाते हैं. इन्हें संजिविनी कार्यक्रम और सरस मेला में योगदान के लिए चुना गया है. इसके अलावा अन्य सामाजिक कार्यकर्ता और लाभार्थी को भी लाल किले पर आमंत्रित किया गया है, जिनमें:-
1. आशा वर्कर, एएनएम और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता
2. जनजातीय कारीगर और उद्यमी
3. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और फसल बीमा योजना के लाभार्थी
4. पीएम श्री और अटल इनोवेशन मिशन के विद्यार्थी
5. महिला सरपंच और पंचायत प्रतिनिधि
6. ऑनलाइन प्रतियोगिताओं के लगभग 3,000 विजेता
7. स्पेशल ओलंपिक्स 2025 के विजेता - 215
8. खेलो इंडिया दादरा नगर खेड़ा गेम्स के गोल्ड मेडलिस्ट्स
9. अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजन के विजेता
10. MY भारत वॉलंटियर्स द्वारा श्रेष्ठ प्रदर्शन - 202
11. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में शामिल वॉलंटियर्स/इंस्ट्रक्टर्स - 175
12. किसान योजनाओं के तहत श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले - 188
13. सरपंचों का श्रेष्ठ प्रदर्शन 'Plus Village' में - 230
14. 'Catch the Rain अभियोजन में सर्वोत्तम सरपंच - 192
15. कर्ज मुक्ति योजना से लाभान्वित किसानों/व्यापारियों - 26
16. युवा लेखक पीएम युवा योजना के अंतर्गत - 211
17. पीएम इंटर्नशिप योजना में उत्कृष्ट इंटर्न - 158
18. पुनर्वासित श्रमिक - 213
19. विधानसभा क्षेत्र में सामाजिक कल्याण योजनाओं के सरपंच व नेता - 432
20. पीएम वायस योजना के अंतर्गत प्रशिक्षित व योग्य युवा - 106
21. एससी/एसटी समुदाय के नव उद्यमियों का श्रेष्ठ प्रदर्शन - 238
22. छात्रों का श्रेष्ठ प्रदर्शन पीएम डाक्सी योजना में - 161
23. श्रीमतास संस्था के वॉलंटियर्स की संख्या - 158
24. पीएम वायस योजना के अंतर्गत अग्रगण्य नव उद्यमी - 143
कुल मिलाकर देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 6,000 से अधिक विशेष अतिथि इस बार लाल किले के प्रांगण में मौजूद रहेंगे.
ये भी पढ़ें:- प्रियंका गांधी पर इजरायली राजदूत के बयान पर भड़की कांग्रेस, कहा- 'लोकतंत्र की गरिमा का अपमान'
