गर्मी आते ही फ्र‍िज और एसी में आग लगने की कई घटनाएं सामने आती हैं. दरअसल, कुछ गलत‍ियों के कारण ऐसी घटनाएं होती हैं. आइये जानते हैं क‍ि गर्मी के मौसम में फ्र‍िज और एसी के साथ कौन सी गलत‍ियां नहीं करनी चाह‍िए.