ACP Pradyuman Death: पॉपुलर शो सीआईडी का दूसरा सीजन चल रहा है. शो की शुरुआत में एसीपी प्रद्युमन, अभिजीत और दया तीनों नजर आए थे. तीनों की जोड़ी को फैंस बहुत पसंद करते हैं. हालांकि, अब फैंस के लिए बुरी खबर हैं. शो में एसीपी प्रद्युमन को मार दिया गया है. इसके बाद से फैंस बहुत निराश हैं. हालांकि, शो के फैंस तब और ज्यादा परेशान हुए जब उन्हें पता चलाा कि शो में पार्थ समथान शिवाजी साटम को रिप्लेस कर रहे हैं. पार्थ समथान शो में नए एसीपी होंगे. लोग शो के इस प्लॉट की आलोचना कर रहे हैं.
पार्थ की एंट्री से खुश नहीं यूजर्स
एक यूजर ने लिखा- कहां से एसीपी लगता है ये? किस ने इस रोल के लिए चूज किया? अभितीज और दया के ऊपर. ये लोग पागल हो गए हैं. वहीं एक यूजर ने लिखा- सोनी टीवी आज से ही आपने सीआईडी के व्यूअर कम कर दिए हैं. हम पुराने एपिसोड देख लेंगे लेकिन शिवाजी साटम के बिना सीआईडी नहीं हो सकता. टीआरपी बढ़ाने के लिए कोई और प्लॉट लेकर आइए.


We want ACP Pradyuman support.
— Smile please😀 (@Smileplease1992) April 6, 2025
Plot lag raha hai, ACP mara nai hoga vacation pe gaya hai
— rahul shah (@rshah110) April 6, 2025
Our most favorite character, our most iconic ACP sir, I'm literally not liking this end at all. It broke our hearts. It’s not RIP to ACP Pradyuman. It’s RIP to CID & RIP to Sony TV, with this one heartless move, You buried a legacy. ACP's character could have been retired.
— Reetwiz Raj Hazarika (@Reetwiz7) April 6, 2025
Don't replace shivaji sir
— Unique Sitender 𝕏 (@uniquesitender) April 7, 2025
हम लोगों ने इस सीरियल को इतना प्यार दिया लेकिन अब मैं शर्त लगा सकता हूं कि सोनी टीवी घटिया काम करने पर उतारू है । शिवा जी साटम को शो से हटा कर अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मार रहे हैं। ये शो अब मुंह के बल गिरेगा । कोई नहीं देखेगा ये शो ।
— SUVRAT ATREY (@suvrat_atrey) April 6, 2025
यूजर्स एसीपी प्रद्युमन को वापस चाहते हैं. लोग कयास लगा रहे हैं कि शायद एसीपी प्रद्युमन मरे नहीं है वो शो में वापस लौटकर आएंगे. लोगों का कहना है कि वो बिना एसीपी प्रद्युमन के शो नहीं देखेंगे.
बता दें कि शो शिवाजी साटम 20 साल से एसीपी प्रद्युमन के रोल में नजर आ रहे हैं. फैंस उन्हें बहुत पसंद करते हैं, उनकी जगह वो किसी को नहीं देख सकते. इस शो में आदित्य श्रीवास्तव, दयानंद शेट्टी, अंशा सैयद, नरेंद्र गुप्ता, श्रद्धा, जानवी छेड़ा, बीपी सिंह, ऋषिकेश पांडे जैसे स्टार्स नजर आए.

 
             
                     
                                             
                                             
                                             
         
                     
                    