Adani Enterprises अपने निवेशकों के लिए एक बड़ा मौका लेकर आया है! कंपनी 25,000 करोड़ रुपये का Rights Issue ला रही है, जो 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक खुला रहेगा। इस Rights Issue में शेयर की कीमत ₹1,800 प्रति शेयर रखी गई है, जो कि CMP ₹2,440 से करीब 26% डिस्काउंट पर है। सबसे अच्छी बात यह है कि निवेशकों को पूरी रकम एक साथ नहीं देनी होगी। Apply करते समय: ₹900 First Call: ₹450 (12 जनवरी–27 जनवरी 2026) Second Call: ₹450 यह Rights Issue सिर्फ मौजूदा Shareholders के लिए है। Record Date 17 नवंबर तय की गई है। कंपनी हर 25 शेयर पर 3 राइट्स शेयर दे रही है। मतलब, अगर आपके पास 25 शेयर हैं तो आप 3 नए शेयर डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं। Adani Enterprises इस रकम का उपयोग business expansion, loan repayment और capex plans के लिए करेगी। FY 2026 में कंपनी का कुल Capex प्लान ₹36,000 करोड़ का है, जिसमें एयरपोर्ट, रोड, पेट्रोकेमिकल्स, मेटल्स और नई इंडस्ट्रीज पर भारी निवेश शामिल है। इस वीडियो में हम पूरे Rights Issue को आसान भाषा में समझाएंगे—Apply करना चाहिए या नहीं, पूरी डिटेल्स के साथ!