Aditi Bhatia Looks: एक्ट्रेस अदिति भाटिया पॉपुलर स्टार हैं. उन्होंने स्टारकिड के तौर पर एक्टिंग शुरू की थी. अदिति को शो ये है मोहब्बतें में देखा गया था. इस शो में वो दिव्यांका त्रिपाठी की बेटी के रोल में नजर आई थीं. अदिति को फैंस ने बहुत पसंद किया. इस शो ने उन्हें खूब नेम-फेम दिलाया. अदिति सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया. 


वेकेशन एंजॉय करती दिखीं अदिति


इस वीडियो में वो सड़कों पर घूमती नजर आ रही हैं. अदिति ने येलो कलर की एक फ्रंट डीप नेक शॉर्ट ड्रेस पहनी है. इसी के साथ हाई हील्स पहने हैं और बैग भी कैरी किया है. मिडिल पार्टेड हेयरस्टाइल और पर्ल नेकलेस से उन्होंने ये लुक कंप्लीट किया. अदिति ने मिनिमल मेकअप भी किया हुआ था. वो हाथ में गिलास लिए भी दिखीं. अदिति इस दौरान बहुत एंजॉय करती नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर उनका ये लुक वायरल हो गया है. 






कुछ लोगों ने उन्हें क्यूट बताया तो कुछ लोगों ने उन्हें बार्बी डॉल कहा. एक यूजर ने लिखा- रियल लाइफ बार्बी. हालांकि, कुछ लोगों ने उन्हें उनकी ड्रेस की लेंथ की वजह से ट्रोल भी किया. 


इन शोज में दिखीं अदिति भाटिया


अदिति के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने शो होम स्वीट होम से करियर की शुरुआत की थी. इस शो में वो करिश्मा के रोल में नजर आई थीं. इसके बाद उन्होंने घर की लक्ष्मी बेटियां, तुझ संग प्रीत लगाई सजना, टशन-ए-इश्क, ये है मोहब्बतें, कॉमेडी नाइट्स बचाओ ताजा, कॉमेडी सर्कस, खतरा खतरा खतरा और अपना न्यूज आएगा जैसे शोज किए हैं.


अदिति ने विवाह, शूटआउट एट लोखंडवाला, द ट्रेन, चांस पे डांस और सरगोशियां जैसी फिल्में की हैं. 


ये भी पढ़ें- Hit 3 Vs Retro Box Office Collection Day 4: सूर्या की 'हिट 3' चार दिनों में 50 करोड़ के हुई पार, जानें- नानी की 'रेट्रो' का कैसा रहा हाल