AFG vs ENG, Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को हराकर बड़ा उलटफेर किया. इस हार के बाद टूर्नामेंट में इंग्लैंड का सफर समाप्त हो गया है. इंग्लैंड के सामने 326 रनों का टार्गेट था, लेकिन जोस बटलर की टीम 49.5 ओवर में 317 रनों पर सिमट गई. इंग्लैंड को हराने के बाद अफगानिस्तान के खिलाड़ियों का जश्न देखने लायक था. वहीं, इस जीत के बाद अफगान फैन खुशी से झूम उठे. लेकिन इस दौरान एक फैन मैदान में घुस गया. यह अफगान फैन अपने खिलाड़ियों से मिलना चाहता था. बहरहाल, इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह फैन को पकड़ को पकड़ा.


जब रचिन रविंद्र से मिलने के लिए फैन ग्राउंड में घुसा फैन...


दरअसल, अफगानिस्तान की जीत के बाद फैन ने पिच पर पहुंच जमकर हंगामा किया. हालांकि, इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने जैसे-तैसे हालात को संभाला, लेकिन पाकिस्तानी स्टेडियमों में सुरक्षा पर फिर से सवाल उठने लगे हैं. वहीं, यह कोई पहली बार नहीं है, जब इस टूर्नामेंट में खिलाड़ियों की सुरक्षा पर सवाल उठा हो. इससे पहले पिछले दिनों न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर रचिन रविंद्र से मिलने के लिए फैन ग्राउंड में घुस गया. जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने फैन को गिरफ्तार कर लिया. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि रचिन रविंद्र को गले लगाने वाला फैन प्रतिबंधित इस्लामी संगठन का सदस्य है.






गौरतलब है कि पाकिस्तान तकरीबन 29 साल बाद किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है, लेकिन इस टूर्नामेंट की बदइंतजामी लगातार सामने आ रही हैं. बताते चलें कि चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है, लेकिन रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम हाइब्रिड मॉडल के तहत अपने मैच दुबई में खेल रही है.


ये भी पढ़ें-


AFG vs ENG: 'अब कोई टीम अफगानिस्तान को हल्के में...', इंग्लैंड को हराने के बाद कोच जोनाथन ट्रॉट ने क्या-क्या कहा?