TV show “अनुपमा” एक बार फिर विवादों में है, और इस बार इसके एक scene ने audience के बीच गुस्से की लहर दौड़ा दी है. दरअसल serial में Anupama और Anuj की बेटी Rahi और प्रेम की हल्दी ceremony चल रही हैं, लेकिन प्रेम से प्यार करती है अनुपमा के X-husband Vanraj की सौतेली बेटी Mahi. Mahi अपने प्यार को किसी और का होते नहीं देख सकती थी. इसलिए उसने Rahi का हल्दी ceremony लहंगा पहना और प्रेम के कमरे में जा पहुंची.  प्रेम इस बात से अनजान था कि उस लहंगे में Rahi नहीं Mahi है. प्रेम अनजाने में माही को गले लगा लेता है aur  इस दौरान माही अपना चेहरा एक कपड़े से छुपा leti hai और देखते ही देखते दोनों बिस्तर पर गिर जाते हैं. उसी समय अचानक वहां Anupama आती है और zor से चिल्लाती है माही, तभी प्रेम अपनी आंखें खोलता है और देखता है कि उसकी बाहों में Rahi नहीं Mahi है. इस पूरे सीन को देखकर अनुपमा को अपना अतीत याद आता है.