Anupamaa: ‘अनुपमा’ टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो है. इस सीरियल की कहानी को दर्शक खूब पसंद करते हैं. वहीं मेकर्स भी शो से ऑडियंस को बांधने रखने के लिए नए-नए ट्विस्ट लाते रहते हैं जिनसे अनुपमा में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलता है. वहीं रूपाली गांगुली स्टारर ‘अनुपमा’ की कहानी में अब और भी ट्विस्ट देखने को मिलेंगे.
अनु, राही और राघव के बीच है कुछ कनेक्शन
हाल ही में हमने देखा कि अनु ने काफी मुश्किलों से गुजरते हुए अपनी बेटी की शादी प्रेम से की. वह अब अपनी अगली जर्नी पर हैं. जहां राघव की शो में एंट्री हुई तो मेकर्स और भी ट्विस्ट लेकर आए हैं.बता दे कि अनु सेंट्रल जेल में कैदियों को डांस सिखाती हैं. वहां उसकी मुलाकात राघव से हुई जो बहुत खतरनाक है. उसके गुस्से की वजह से उसे अलग रखा गया है. हालांकि, अनु को उसके दर्द से कुछ जुड़ाव महसूस होता है. हम यह भी देखते हैं कि अनु, राही और राघव के बीच कुछ कनेक्शन हैं.
अनुपमा में रणदीप राय की एंट्री से आएगा नया ट्विस्ट
इससे हर कोई सोचने पर मजबूर हो गया है कि राघव अनुज है या अनुज जल्द ही शो में एंट्री कर सकता है. हर कोई इस नाटक के बारे में जानने के लिए एक्साइटेड है. इसी बीच मेकर्स प्रेम और राही की जिंदगी में एक और ट्विस्ट लेकर आए हैं. उन्होंने शो में रणदीप राय की एंट्री का ऐलान कर दिया है. खबर है कि वह अनुपमा में मोहित का किरदार निभाएंगे.
आईपीएल 2025 को टक्कर देने के लिए मेकर्स ने खेला दाव
इसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि रणदीप का किरदार प्रेम-राही की जिंदगी में तबाही मचा देगा. वह उनके अतीत से जुड़ा हो सकता है. हालांकि रणदीप की एंट्री के साथ, निर्माता अनुपमा की टीआरपी को बरकरार रखना चाहते हैं क्योंकि आईपीएल 2025 शुरू हो चुका है. आईपीएल के दौरान सभी टीवी शोज की टीआरपी नंबर्स में गिरावट देखने को मिल रही है.
ऐसे में आईपीएल को कड़ी टक्कर देने के लिए मेकर्स रणदीप राय को लेकर आए हैं. उन्होंने 'आईपीएल से भी दिलचस्प होगा अनुपमा' का आश्वासन देते हुए अद्रिजा रॉय और शिवम खजुरिया के साथ रणदीप की एक तस्वीर भी शेयर की है. पोस्ट में लिखा है, "जब अनुपमा में कोई नया ट्विस्ट आता है, तो एक्साइटमेंट अपने आप में बढ़ जाती है! क्या ये कोई नया किरदार होगा, या किसी पुराने रिश्ते में एक अप्रत्याशित मोड़? आईपीएल से भी इंट्रेस्टिंग होगा अनुपमा."
View this post on Instagram
कौन हैं रणदीप राय
रणदीप दीया और बाती हम, प्यार तूने क्या किया, बालिका वधू 2 और ये उन दिनों की बात है जैसे कई पॉपुलर शो का हिस्सा रहे हैं. उनकी एंट्री शो में क्या बदलाव लाएगी ये देखना दिलचस्प होगा.
