बिग बॉस 19 के इस बार वीकेंड का वार बेहद खास रहा. एक तरफ जहां सलमान खान ने अशनूर कौर की खूब क्लास लगाई तो वहीं दूसरी तरफ शो में कई मेहमानों ने शिरकत की. काजोल, जीशू सेनगुप्ता और उर्फी जावेद जैसे मेहमानों ने वीकेंड के वार में चार चांद लगा दिए. इस हफ्ते बिग बॉस 19 का थर्ड एविक्शन हुआ जिसमें नेहल चूड़ासमा घर से 'निकाल' दी गई हैं.


वीकेंड का वार की शुरुआत में सलमान खान ने अशनूर कौर के झूठ का पर्दाफाश किया है. सलमान ने अशनूर की अभिषेक बजाज संग दिखावे की दोस्ती को लेकर उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई. सलमान ने कहा कि टास्क के दौरान अभिषेक पहले ही जीत चुके थे लेकिन अशनूर ने आवेज दरबार को जाकर झूठ कहा कि उन्होंने अभिषेक को ये मौका दिया था.


अशनूर कौर की 'फेक दोस्ती' का पर्दाफाश होने के बाद अमाल मलिक ने अभिषेक बजाज को चेतावनी दी. अमाल ने अशनूर को लेकर कहा-