BSEB Bihar Board 12th Result 2025: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने 2025 की इंटरमीडिएट (12वीं) परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. परीक्षा में शामिल हुए लाखों छात्रों का इंतजार अब खत्म हो गया है. छात्र आधिकारिक वेबसाइट interbiharboard.com या biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने प्रेसवार्ता में बताया कि इस साल 86.50% छात्रों ने इंटर परीक्षा सफलतापूर्वक पास की है.


यहां चेक करें अपना रिजल्ट


कैसे करें रिजल्ट चेक?




    1. बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट interbiharboard.com या biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.

    2. इसके बाद ‘BSEB 12th Result 2025’ के लिंक पर क्लिक करें.

    3. फिर अपना रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करें.

    4. अब सबमिट करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखेगा.

    5. इसके बाद उस रिजल्ट का प्रिंटआउट निकाल लें.




जो फेल हुए उनके लिए क्या विकल्प?


जो छात्र परीक्षा में पास नहीं हो पाए हैं, वे कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसका शेड्यूल जल्द ही जारी किया जाएगा.


टॉपर्स की लिस्ट



  • प्रिया जायसवाल (पश्चिम चंपारण) ने 484 अंक प्राप्त कर विज्ञान संकाय में पहला स्थान हासिल किया.

  • आकाश कुमार (अरवल) ने 480 अंक प्राप्त कर दूसरी रैंक पाई.

  • रवि कुमार (पटना) ने 478 अंक के साथ तीसरा स्थान हासिल किया.


12.92 लाख छात्र हुए परीक्षा में शामिल


इस साल परीक्षा में कुल 12,92,313 छात्र-छात्राएं शामिल हुए, जिनमें 6,50,466 छात्र और 6,41,847 छात्राएं थीं. इनमें से 11,07,330 छात्रों ने सफलता हासिल की. इस बार भी लड़कियों ने शानदार प्रदर्शन किया और टॉप 10 लिस्ट में जगह बनाई. प्रिया जायसवाल ने टॉप करते हुए पहला स्थान हासिल किया, जबकि आकाश कुमार दूसरे और रवि कुमार तीसरे स्थान पर रहे.  


बिहार बोर्ड ने हमेशा की तरह इस बार भी अन्य बोर्ड की तुलना में सबसे पहले परीक्षा करवाई और रिजल्ट भी सबसे पहले जारी किया. परीक्षा 1 से 15 फरवरी 2025 तक 38 जिलों के 1,677 केंद्रों पर हुई थी. पास होने के लिए स्टूडेंट्स को थ्योरी और प्रैक्टिकल मिलाकर कम से कम 33% अंक लाने होंगे, इससे कम अंक होने पर वे फेल माने जाएंगे. पिछले साल 2024 में कुल 87.21% छात्र पास हुए थे, जिसमें साइंस का रिजल्ट 87.7%, कॉमर्स 94.88%, और आर्ट्स 86.15% था. इस साल के स्ट्रीम-वाइज रिजल्ट के आंकड़े जल्द जारी किए जाएंगे.



  • कुल परीक्षार्थी: 12,92,313

  • छात्राएं: 6,41,847

  • छात्र: 6,50,466


यह भी पढ़ें: Bihar Board Result 2025: बिहार बोर्ड रिजल्ट 2025 में लड़कियों का जलवा या लड़कों का दबदबा? जानिए क्या रहे नतीजे