Bihar Board Result 2025: बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी हो गया है. रिजल्ट बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के पटना कार्यालय में जारी किया गया है. 12वीं की तीनों स्ट्रीम साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स जारी हुआ है और इस बार भी छात्र अच्छे परसेंटेज से पास हुए हैं. नतीजों में कुल 11 लाख 7 हजार 330 पास हुए हैं. इस बार का कुल पासिंग परसेंटेज 86.5% रहा है. बिहार बोर्ड पिछले कई सालों से सबसे पहले रिजल्ट जारी कर रहा है. हमेशा की तरह इस बार भी कॉपियों की चेकिंग खत्म होने के 16वें दिन नतीजे जारी किए गए हैं. इस बार परीक्षा की तारीख 1 से 15 फरवरी तक थी. आप अपने मार्क्स देखने के लिए बिहार बोर्ड की नई वेबसाइट interresult2025.com और interbiharboard.com पर क्लिक कर सकते हैं.
सबसे ज्यादा साइंस के छात्र हुए पास
हर बार की तरह इस बार भी लड़कियों ने बाजी मार ली है और इस बार बिहार से इंटरमीडियट की प्रिया जायसवाल ने पहली रैंक हासिल की है. प्रिया टॉप 10 की लिस्ट में भी टॉप पर हैं. वहीं दूसरा स्थान आकाश कुमार और तीसरा स्थान रवि कुमार ने हासिल किया है. साइंस के छात्रों का टोटल पासिंग परसेंटेज 89.66%, कॉमर्स के छात्रों का 94.77% और आर्ट्स के छात्रों का 82.75% रहा है. इनमें सबसे ज्यादा छात्र साइंस के पास हुए हैं, जिनकी संख्या 5,68,330, आर्ट्स के 5,05,884 और कॉमर्स के 32,999 छात्र पास हुए हैं.
इतने लाख छात्रों ने दी थी परीक्षा
बिहार बोर्ड इंटरमीडियट कक्षा के रिजल्ट की घोषणा शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने की. छात्रों को अपना रिजल्ट देखने के लिए उनके रोल नंबर की जरूरत पड़ेगी. बिहार बोर्ड की मानें तो शैक्षिक सत्र 2024-25 में इंटरमीडियट की परीक्षा के लिए करीब 12.92 लाख स्टूटेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. जिसमें से 6,50,466 छात्र और 6,41,847 छात्राएं शामिल हुई थीं. 38 जिलों के 1677 परीक्षा केंद्रों पर एक्जाम करवाया गया था. इसके बाद उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 27 फरवरी से 8 मार्च तक किया गया था.
कैसा रहा था साल 2024 का रिजल्ट
पिछले साल बिहार बोर्ड के नतीजों की बात करें तो पिछले साल 12वीं के नतीजे 23 मार्च को जारी किए गए थे. इस दौरान कुल पासिंग पर्सेंटेज 87.21 रहा था. यह अब तक का सबसे बेहतर परिणाम माना गया था. इस दौरान बिहार में लड़कों की तुलना में लड़कियों ने बाजी मारी थी. क्योंकि लड़कियों का पासिंग पर्सेंटेज 88.84 और लड़कों का 85.69 रहा था. हर स्ट्रीम के रिजल्ट की बात करें तो कॉमर्स का रिजल्ट 94.88, साइंस का 87.07 और आर्ट्स का 86.15 फीसदी रहा था.
