Congress MP Pramod Tiwari : देश में वक्फ संशोधन कानून को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष पार्टियों के सदस्यों के बीच आरोप और प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है. इस बीच कांग्रेस पार्टी के नेता और राज्यसभा प्रमोद तिवारी ने वक्फ संशोधन कानून को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.
कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा, “भारतीय जनता पार्टी के नेता गोडसे के पुजारी हैं. यह गोडसेवादी हैं. यह लोकतंत्र में जो तानाशाही कर रहे हैं, वो अब देश और बर्दाश्त नहीं करेगा.”
वक्फ संशोधन कानून को लेकर कांग्रेस नेता ने कहा, “वह एक ऐसा कानून बना रहे है ताकि देश की जनता के बीच नफरत फैले और लोग आपस में भिड़ जाएं. भाजपा देश में नफरत फैला रही है. अब ये सुप्रीम कोर्ट की जिम्मेदारी है कि कि वो संविधान को संरक्षित करें, हमें सुप्रीम कोर्ट पर पूरा भरोसा है.”
मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर क्या बोले कांग्रेसी नेता
वक्फ संशोधन कानून के अलावा कांग्रेस के नेता प्रमोद तिवारी ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ संशोधन कानून के विरोध को लेकर हुई हिंसा की घटना पर कहा कि देश में कहीं भी किसी भी हालत में हिंसा बर्दाश्त नही की जानी चाहिए. सरकार को इस मामले से सख्ती से निपटना चाहिए.
नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर भाजपा और ईडी पर साधा निशाना
इसके अलावा, कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और भारतीय जनता पार्टी पर नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर निशाना साधा है. कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अपनी साख खो दी है. केंद्र की भारतीय जनता पार्टी इसे सिर्फ अपनी राजनीति के लिए और राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को अपने रास्ते से हटाने के लिए इस्तेमाल कर रही है. प्रवर्तन निदेशालय एक महत्वपूर्ण केंद्रीय जांच एजेंसी है, लेकिन इसने अपनी विश्वसनीयता को खो दिया है.
