बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) ने अपनी बाजार हिस्सेदारी में लगातार इजाफा किया है और तिमाही नतीजों में शानदार प्रदर्शन किया है. कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही (Q3FY25) में इंडेक्स ऑप्शंस सेगमेंट में 12.5 फीसदी मार्केट शेयर हासिल किया, जिससे उसकी आय 770 करोड़ रुपये तक पहुंच गई. साल-दर-साल आधार पर इसमें 108.2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जबकि तिमाही आधार पर इसमें 3.6 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया. EBITDA मार्जिन भी बढ़कर 56.3 फीसदी हो गया है, जिससे कंपनी की स्थिति में मजबूती आई है.


BSE के शेयर का टारगेट प्राइस


BSE के मजबूत प्रदर्शन को देखते हुए ब्रोकरेज हाउस Nuvama ने इसके शेयरों को ‘BUY’ रेटिंग दी है. रिपोर्ट के अनुसार, जनवरी 2025 में BSE का एडवांस डेली प्रोडक्ट ट्रेडिंग वॉल्यूम (ADPTV) Q3FY25 की तुलना में 33.8 फीसदी बढ़ा है, जिससे इसके भविष्य में और अधिक बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई जा रही है.


Nuvama की रिपोर्ट के मुताबिक, BSE के शेयर अगले 12 महीनों में 7,250 रुपये के स्तर तक पहुंच सकते हैं. वर्तमान में यह शेयर 5,726 रुपये पर ट्रेड कर रहा है, जिससे इसमें 1,500 रुपये से अधिक की संभावित तेजी देखी जा रही है. ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि मजबूत डेरिवेटिव वॉल्यूम और रिटेल इन्वेस्टर्स की बढ़ती रुचि कंपनी की राजस्व बढ़ोतरी को और गति देगी.


SGF योगदान से तिमाही प्रॉफिट पर असर


हालांकि, भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) के नए नियमों के तहत सिक्योरिटी गारंटी फंड (SGF) में योगदान देने से कंपनी की तिमाही आय प्रभावित हुई. इस वजह से कंपनी का शुद्ध लाभ तिमाही आधार पर 36.6% घटकर 220 करोड़ रुपये रह गया. हालांकि, SGF योगदान को हटाकर समायोजित शुद्ध लाभ 350 करोड़ रुपये रहा, जो तिमाही आधार पर 8.5 फीसदी और सालाना आधार पर 279.6 फीसदी की बढ़ोतरी को दिखाता है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि FY26 और FY27 में BSE के वॉल्यूम और राजस्व में और मजबूती देखने को मिलेगी.


तीसरी तिमाही में जबरदस्त मुनाफा


भारत के सबसे पुराने स्टॉक एक्सचेंज BSE ने वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है. कंपनी का शुद्ध मुनाफा साल-दर-साल आधार पर 104 फीसदी बढ़कर 220 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं, ऑपरेशन से होने वाली आय में भी 108 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है और यह 773 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है.


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


ये भी पढ़ें: Stock Market On Monday: सोमवार को कैसा रहेगा शेयर बाजार, दिल्ली में बीजेपी की जीत का कितना होगा असर? एक्सपर्ट से जानें