Canada election 2025: कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी की लिबरल पार्टी जीत हासिल करने में कामयाबी हासिल की है. इस पर पीएम मोदी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा कि कनाडा के प्रधानमंत्री के रूप में आपके चुनाव पर @MarkJCarney और लिबरल पार्टी को उनकी जीत पर बधाई. भारत और कनाडा साझा लोकतांत्रिक मूल्यों, कानून के शासन के प्रति दृढ़ प्रतिबद्धता और लोगों के बीच जीवंत संबंधों से बंधे हैं. मैं हमारी साझेदारी को मजबूत करने और हमारे लोगों के लिए अधिक से अधिक अवसरों को खोलने के लिए आपके साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं.
कनाडा में मार्क कार्नी को देश का नया प्रधानमंत्री चुना गया है, जिन्होंने कंजर्वेटिव पार्टी के नेता पियरे पोइलिवरे को चुनावी मुकाबले में पीछे छोड़ दिया. इस बीच उन्होंने अपने चुनावी अभियान के दौरान मार्क कार्नी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ बेहद कड़ा रुख अपनाया. ट्रंप ने बार-बार कनाडा को अमेरिका में मिला देने की बात कही, जिसका कार्नी ने दृढ़ता से विरोध किया और अपने देश की संप्रभुता की रक्षा करने का वादा किया. जनता ने उनके इस रुख को सराहा और उन्हें भारी बहुमत से सत्ता सौंपी.
Congratulations @MarkJCarney on your election as the Prime Minister of Canada and to the Liberal Party on their victory. India and Canada are bound by shared democratic values, a steadquick commitment to the rule of law, and vibrant people-to-people ties. I look forward to working…
— Narendra Modi (@narendramodi) April 29, 2025
बैंकिंग से राजनीति तक का सफर
मार्क जोसेफ कार्नी का जन्म 16 मार्च 1965 को कनाडा के फोर्ट स्मिथ में हुआ था और उनका बचपन एडमॉन्टन में बीता. न्होंने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से उच्च शिक्षा प्राप्त की. मार्क कार्नी ने अपने करियर की शुरुआत मशहूर फाइनेंस कंपनी गोल्डमैन सैक्स से इन्वेस्टमेंट बैंकर के रूप में की थी. न्यूयॉर्क, लंदन, टोक्यो और टोरंटो जैसे वैश्विक आर्थिक केंद्रों में काम कर उन्होंने व्यावसायिक दृष्टि से काफी अनुभव हासिल किया. इसके बाद उन्होंने सरकारी सेवा का रास्ता चुना और 2008 में उन्हें कनाडा के बैंक ऑफ कनाडा का गवर्नर नियुक्त किया गया.

 
             
                     
                                             
                                             
                                             
         
                     
                    