केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं. इस बार का कुल पास प्रतिशत 88.39% रहा है, जो पिछले साल (87.98%) की तुलना में ज्यादा है. CBSE के इस रिजल्ट में 1.15 लाख से ज्यादा छात्रों ने 90 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त किए हैं, जबकि 25 हजार से ज्यादा छात्रों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल कर देशभर में टॉपर्स की सूची में जगह बनाई है.
लड़कियों ने फिर से बाजी मारी
रिजल्ट की सबसे बड़ी खासियत रही लड़कियों का दबदबा, जिन्होंने एक बार फिर लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है. इस तरह लड़कियों ने 5.94% की बढ़त के साथ बाजी मारी है. परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने बताया कि यह ट्रेंड लगातार बरकरार है और लड़कियां हर साल बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं.
लड़कियों का पास प्रतिशत रहा 91.64%
लड़कों का पास प्रतिशत रहा 85.70%
कंपार्टमेंट में 1.29 लाख छात्र
हालांकि सफलता की इस तस्वीर के बीच कुछ छात्रों को निराशा भी मिली है. इस साल 1.29 लाख से ज्यादा छात्र कंपार्टमेंट में चले गए हैं, यानी वे कुछ विषयों में पास नहीं हो पाए. CBSE जल्द ही कंपार्टमेंट परीक्षा की तारीखों का ऐलान करेगा, जिससे ये छात्र दोबारा परीक्षा देकर पास हो सकें. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट https://results.cbse.nic.in पर जाकर देख सकते हैं. इसके लिए छात्रों को रोल नंबर, स्कूल नंबर, सेंटर नंबर और जन्मतिथि की जरूरत पड़ेगी.
यह भी पढ़ें- CBSE 12th Result 2025: CBSE ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट, जानें किस जोन ने किया टॉप और कौन सा रहा सबसे पीछे
कौन-से रीजन में कैसा रहा प्रदर्शन?
- विजयवाड़ा रीजन ने किया टॉप - पास प्रतिशत 99.60%
- त्रिवेंद्रम - 99.32%, चेन्नई - 97.39%,
- दिल्ली वेस्ट - 95.37%, दिल्ली ईस्ट - 95.06%, बेंगलुरु - 95.95%
- उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (79.53%) और नोएडा (81.29%) रीजन पीछे रह गए, जो देशभर में 16वें और 17वें स्थान पर रहे.
यह भी पढ़ें- CBSE 12th Result 2025: CBSE ने जारी किया 12वीं क्लास का रिजल्ट, डिजिलॉकर से ऐसे डाउनलोड करें मार्कशीट

 
             
                     
                                             
                                             
                                             
         
                     
                    