Mohsin Naqvi vs Mohammad Rizwan: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान क्रिकेट में विवादों का दौर जारी है. दरअसल, इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान के स्क्वॉड का ऐलान किया गया, लेकिन 2 खिलाड़ियों को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. बहरहाल, खुशदिल शाह और फहीम अशरफ के सिलेक्शन पर विवाद हो रहा है. इन दोनों खिलाड़ियों के चयन पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. वहीं, अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी का बयान आया है. मोहसिन नकवी ने कहा कि चयन समिति चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुनी गई राष्ट्रीय टीम की "समीक्षा" करेगी.


मोहसिन नकवी और कप्तान मोहम्मद रिजवान के बीच ठनी!


इसके अलावा मोहसिन नकवी ने खुशदिल शाह और फहीम अशरफ के विवादास्पद चयन का बचाव किया है. लेकिन इस विवाद पर पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान का क्या मानना है? दरअसल, मोहम्मद रिजवान ने अपने बयान में कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी टीम में किसी भी बदलाव की कोई जरुरत नहीं है. इस तरह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी और कप्तान मोहम्मद रिजवान की बातों में अंतर साफ दिख रहा है. अब सवाल है कि खुशदिल शाह और फहीम अशरफ के विवादास्पद चयन पर आगे क्या होगा? क्या चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान के स्क्वॉड में बदलाव होगा?


मोहसिन नकवी ने क्या-क्या कहा?


बताते चलें कि सभी टीमों के पास आईसीसी टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम में बदलाव करने के लिए 12 फरवरी तक का वक्त है. बहरहाल, ऐसा माना जा रहा है कि इस तय समय सीमा तक पाकिस्तान के स्क्वॉड में बदलाव संभव है. मोहसिन नकवी ने कहा कि चयनकर्ताओं को अपने द्वारा घोषित किसी भी टीम की समीक्षा करने का अधिकार है. खुशदिल शाह और फहीम अशरफ को सही इरादे से टीम में शामिल किया गया है. अगर हम फहीम अशरफ के बारे में बात करें तो अगर आप लिस्ट ए क्रिकेट में पिछले दो सालों में उनके प्रदर्शन को देखें तो उनका औसत 46 है. हमें एक ऑलराउंडर की जरूरत थी और हमारे लिए सबसे अच्छा विकल्प फहीम अशरफ था. गौरतलब है कि चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से हो रहा है. इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है. दरअसल, पाकिस्तान तकरीबन 3 दशक बाद किसी किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा.


ये भी पढ़ें-


IND vs ENG 2nd ODI Weather: दूसरे वनडे में बारिश बनेगी विलेन? जानें मैच के दौरान कैसा रहेगा कटक का मौसम