Champions Trophy 2025 India: रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में हराकर खिताब अपने नाम किया. ये भारत का तीसरी चैंपियंस ट्रॉफी खिताब है. इस ऐतिहासिक जीत के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल बन गया, रातों को सड़कें जाम हो गई. होली से पहले लोगों ने दिवाली जैसा जश्न मनाया. ग्राउंड पर खिलाड़ियों, कमेंटेटर्स आदि ने भी खूब एन्जॉय किया, जीत को अच्छे से सेलिब्रेट किया. नवजोत सिंह सिद्धू तो हेड कोच गौतम गंभीर का हाथ पकड़कर उनके साथ भांगड़ा डांस करने लग गए.


गौतम गंभीर चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद स्टार स्पोर्ट्स के लिए कमेंटरी कर रहे नवजोत सिंह सिंधु के पास इंटरव्यू देने के लिए आए. सिद्धू के बोलने से पहले गौतम ने ही मजाकिए अंदाज में कहा कि, 'मेरी छोड़ो, पहले आप अपना शेर सुना दो.' 


फिर गौतम ने कहा, चलो मैं ही सुना दूं आपको शेर. इस पर सिंधु ने कहा, चलिए आप ही सुना दीजिए. इस पर गौतम गंभीर ने सिंधु से कहा कि आपका ही शेर सुना देता हूं. 'फन कुचलने का हुनर सीखिए जनाब.' 


सौदा खरा खरा पर नाचे गौतम गंभीर!


नवजोत सिंह सिंधु ने गौतम गंभीर को भांगड़ा डांस करने के लिए कहा तो कोच शर्म से लाल हो गए. लेकिन सिद्धू ने उन्हें जाने नहीं दिया और उन्हें पकड़ लिया. सिंधु ने सौदा खरा खरा पर गंभीर से भांगड़ा डांस करने को कहा, इस पर गंभीर ने कहा मैं सिर्फ ऐसे हाथ उठा देता हूं.






भारत ने जीता 7वां आईसीसी खिताब


टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के खिताब के रूप में आईसीसी का 7वां खिताब जीता. इससे पहले टीम ने 1983 और 2011 ओडीआई वर्ल्ड कप, 2002 और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता है. 2007 और पिछले साल (2024) टीम ने टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया.