India China Tension: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने चीन की ओर से भारतीय सीमा में लगातार अतिक्रमण और अरुणाचल प्रदेश में 90 नए गांव बसाने की खबरों को लेकर मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीधे सवाल किया कि आखिर चीन की घुसपैठ पर सरकार मौन क्यों है?
प्रियंका गांधी ने अपने पोस्ट में ये भी जिक्र किया कि "चीन पहले ही भारतीय सीमा पर 628 गांव बसा चुका है और अब अरुणाचल प्रदेश में अपनी गतिविधियों को और तेज कर रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि चीन न केवल हमारी जमीन पर कब्जा कर रहा है बल्कि वहां बड़े पैमाने पर बांध, सड़कें, पुल, मिलिट्री बेस और बंकर भी बना रहा है. इसके अलावा चीन ने लद्दाख क्षेत्र में दो नए प्रांत बसाने के साथ-साथ अरुणाचल प्रदेश के 90 हजार वर्ग किलोमीटर क्षेत्र पर दावा कर रखा है".
द ट्रिब्यून की इस ख़बर के अनुसार चीन, अरुणाचल प्रदेश के विवादित LAC क्षेत्र में 90 नये गांव बसा रहा है। वह भारत की सीमा पर अब तक 628 गांव बसा चुका है।
इससे पहले भी ख़बरों में आया था कि चीन, भारतीय सीमा में लगातार घुसपैठ कर रहा है। हमारी जमीन कब्जा करने के अलावा वह अतिक्रमण करके… pic.twitter.com/Bq1AVRprKw
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) February 20, 2025
मोदी सरकार की चुप्पी पर कांग्रेस का निशाना
प्रियंका ने मोदी सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए कहा कि "प्रधानमंत्री या तो इस मुद्दे पर चुप रहते हैं या फिर चीन को क्लीन चिट दे देते हैं. उन्होंने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी ने खुद कहा था कि "न कोई घुस आया है, न कोई घुसा हुआ है." देश की जनता जानना चाहती है कि प्रधानमंत्री जी देश की सुरक्षा, संप्रभुता और अखंडता से समझौता करके चीन के आगे नतमस्तक क्यों हैं?
ये भी पढ़ें: Kupwara Counter Terrorism: कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों की बड़ी कामयाबी, भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद, सीमा पार से तस्करी की कोशिश नाकाम

 
             
                     
                                             
                                             
                                             
         
                     
                    