दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था चीन (China) ने गोल्ड मार्केट को लेकर बड़ा कदम उठाया है! 1 नवंबर 2025 से बीजिंग अब गोल्ड बिक्री पर VAT टैक्स छूट (Tax Exemption) खत्म करने जा रहा है। इस फैसले से चीन में सोना 3% से 5% तक महंगा हो सकता है, जिससे आम उपभोक्ता की जेब पर सीधा असर पड़ेगा। दरअसल, चीन की अर्थव्यवस्था इस समय धीमी रफ्तार (Slowdown) से गुजर रही है, और सरकार को अपने Revenue में बढ़ोतरी की ज़रूरत है। इसीलिए अब गोल्ड पर टैक्स बढ़ाने का फैसला लिया गया है। लेकिन इसका सीधा असर भारत जैसे देशों पर भी पड़ेगा — क्योंकि जब दुनिया की सबसे बड़ी गोल्ड मार्केट में डिमांड घटेगी, तो भारत में गोल्ड की कीमतें कुछ समय के लिए स्थिर (Stable) रह सकती हैं। हालांकि, एक्सपर्ट्स का कहना है कि लॉन्ग टर्म में गोल्ड फिर भी स्ट्रॉन्ग रहेगा, क्योंकि सेंट्रल बैंकों की लगातार खरीद, अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती और Geopolitical Uncertainty इसे Safe-Haven Asset बनाए रखेगी।
China का नया Tax Rule! अब सस्ता होगा भारत में सोना? | Gold Price Update 2025 | China Gold Tax News
