Delhi New CM Rekha Gupta: दिल्ली की राजनीति में नया अध्याय जुड़ गया है. शालीमार बाग से पहली बार विधायक बनीं रेखा गुप्ता अब दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने जा रही हैं. उन्होंने आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी बंदना कुमारी को 29,000 से ज्यादा वोटों से हराया. दिलचस्प बात ये है कि 2015 और 2020 के विधानसभा चुनावों में रेखा गुप्ता को बंदना कुमारी से हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इस बार उन्होंने जोरदार वापसी की.


रेखा गुप्ता की जीत पर बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा ने बधाई देते हुए कहा कि ये पार्टी की "नारी शक्ति" के प्रति प्रतिबद्धता का प्रमाण है. उन्होंने कहा "बीजेपी के लिए महिला सशक्तिकरण सिर्फ नारा नहीं बल्कि संकल्प है. मोदी जी ने ये सिद्ध कर दिया कि महिलाओं को सशक्त बनाना उनकी प्राथमिकता है."


परिवार में खुशी का माहौल


दिल्ली की नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सास उनकी जीत पर खुशी जताते हुए कहा "ये तो बारात जैसा माहौल है, शादी से भी बढ़कर लग रहा है. साथ ही उनकी सास ने ये भी कहा कि "चमकेगा नाम रेखा गुप्ता, चमकेगी दिल्ली". उन्होंने कहा पूरा परिवार और समर्थक इस समय खुशी मना रहे हैं." उन्होंने यह भी बताया कि रेखा गुप्ता न केवल राजनीति में एक्टिव हैं बल्कि पारिवारिक जिम्मेदारियों को भी बखूबी निभाती हैं. वहीं उनके पति मनीष गुप्ता ने भी इस मौके पर कहा "यह सिर्फ हमारी नहीं बल्कि पूरे दिल्लीवासियों की जीत है."


बीजेपी विधायकों की पहली पसंद बनीं रेखा गुप्ता


बुधवार (19 फरवरी) को बीजेपी के सभी नवनिर्वाचित विधायकों ने रेखा गुप्ता को अपना नेता चुना. इसके बाद उन्होंने दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया. अब उनके नेतृत्व में दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है.


दिल्ली में नई शुरुआत की उम्मीद


रेखा गुप्ता की जीत के साथ ही दिल्ली में एक नया राजनीतिक समीकरण बन चुका है. जनता को उनसे बड़ी उम्मीदें हैं खासकर महिला सशक्तिकरण और विकास कार्यों को लेकर. उनकी सरकार किन नीतियों पर काम करेगी ये आने वाले समय में साफ होगा, लेकिन उनकी जीत ने यह साबित कर दिया कि दिल्ली की जनता बदलाव चाहती थी.



ये भी पढ़ें: Delhi Assembly Election Result 2025: 'और लड़ो', दिल्ली चुनावों के रुझान पर 'इंडिया' को लेकर उमर अब्दुल्ला ने केजरीवाल-राहुल गांधी पर निकाली भड़ास