Cricket Record: क्रिकेट में गेंदबाजों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण होती है. बल्लेबाजों की तरह ही गेंदबाजों ने भी अपने शानदार प्रदर्शन से कई बार मैच का रुख बदल दिया है. आज हम आपको उन पांच गेंदबाजों के बारे में बताएंगे जिन्होंने अपने पूरे करियर में टेस्ट, वनडे और टी20 मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं.


विश्व के सबसे सफल गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन 


श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन ने 1992 से 2011 तक खेले 495 मैचों में 2.92 के इकोनॉमी रेट से कुल 1347 विकेट लिए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 9/51 का है. इस दौरान मुरलीधरन का औसत 22.86 का रहा. उन्होंने 77 बार पांच विकेट और 22 बार दस विकेट लेने का कारनामा किया है. वे टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं.


ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिन मास्टर शेन वार्न 


ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज शेन वार्न ने 1992 से 2007 तक 339 मैचों में 1001 विकेट हासिल किए है. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 8/71 का था. वार्न का औसत 25.51 और इकोनॉमी 2.98 था. उन्होंने 38 बार पांच विकेट हॉल और 10 बार दस विकेट लिए है.


इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन 


हाल ही में क्रिकेट को अलविदा कह चुके जेम्स एंडरसन ने 2002 से अब तक 401 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 3.24 के औसत से कुल 991 विकेट लिए हैं. उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/42 करा है. इस दौरान एंडरसन का औसत 27.28 का रहा है. उन्होंने 34 बार पांच विकेट और 3 बार दस विकेट लिए है.


भारत के स्पिन गुरु अनिल कुंबले  


अनिल कुंबले ने 1990 से 2008 तक 403 मैचों में कुल 956 विकेट चटकाए हैं. उनका बेस्ट प्रदर्शन 10/74 है, जो एक पारी में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भी है. इस दौरान कुंबले का औसत 30.09 और इकोनॉमी 3.11 था. अपने इस शानदार करियर में उन्होंने 37 बार पांच विकेट और 8 बार दस विकेट लेने का कारनामा किया है.


ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ गेंदबाज ग्लेन मैकग्राथ 


ग्लेन मैकग्राथ ने 1993 से 2007 तक 376 मैच खेले हैं. जिनमें उन्होंने 949 विकेट अपने नाम किए. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 8/24 का था. मैकग्राथ का औसत 21.76 और इकोनॉमी 2.93 का रहा. अपन इस लंबे करियर में उन्होंने 36 बार पांच विकेट और 3 बार दस विकेट हासिल किए हैं.