Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. हर दिन कांग्रेस के सीनियर नेता और पदाधिकारी जनता से सीधे संपर्क कर रहे हैं. इस दौरान विरोधी पार्टियों के खिलाफ भी कांग्रेस की ओर से तीखी बयानबाजी की जा रही है. उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से सांसद इमरान मसूद ने चुनावी अभियान के तहत कांग्रेस की योजनाओं और वादों का खुलासा किया.
इमरान मसूद ने कांग्रेस के विकास कार्यों को लेकर कई अहम वादे किए. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस सरकार बनाती है तो एससी/एसटी/ओबीसी और विकलांग वर्ग के लिए विशेष वित्तीय सहायता और कर्ज की सुविधाएं प्रदान की जाएंगी ताकि ये वर्ग बिजनेस शुरू कर सकें. इसके अलावा उर्दू, पंजाबी और भोजपुरी के शिक्षकों के पदों को प्राथमिकता से भरा जाएगा और पंजाब अकादमी को पुनर्जीवित किया जाएगा. इसके साथ ही गुरु तेग बहादुर के नाम पर एक विश्वविद्यालय की स्थापना और संग्रहालय की योजना भी बनाई जाएगी.
कांग्रेस का अल्पसंख्यकों के उत्थान का वादा
इमरान मसूद ने अल्पसंख्यकों के मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी की प्रतिबद्धता को दोहराया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से अल्पसंख्यकों के अधिकारों, सुरक्षा और उत्थान के लिए काम करती रही है. राहुल गांधी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता देशभर में अल्पसंख्यकों के अधिकारों के लिए संघर्ष कर रहे हैं और ये आंदोलन सड़क से संसद तक जारी रहेगा.
कांग्रेस सरकार के तहत वक्फ बोर्ड का गठन होगा
दिल्ली चुनाव में कांग्रेस की योजनाओं पर बात करते हुए इमरान मसूद ने मदरसों के विकास की योजना भी शेयर की. उन्होंने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस सरकार बनने पर मदरसों का विकास चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा. इसके साथ ही वक्फ बोर्ड का गठन कर इमाम और मुअजिनों को मिलने वाले भत्तों का समयबद्ध निस्तारण किया जाएगा. कांग्रेस पार्टी सच्चर कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर विशेष कार्य योजनाओं पर ध्यान केंद्रित करेगी.
भाजपा और आम आदमी पार्टी पर कड़ी आलोचना
इमरान मसूद ने भाजपा और आम आदमी पार्टी पर तीखा हमला किया. उन्होंने आरोप लगाया कि दोनों पार्टियां अल्पसंख्यकों का केवल चुनावी समय में ही ख्याल रखती हैं जबकि असल में इन पार्टियों ने अल्पसंख्यकों की भलाई के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए. उन्होंने ये भी कहा कि भाजपा की अल्पसंख्यक समुदाय के प्रति सोच नफरत की रही है जिसे पूरा देश जानता है.
कांग्रेस ने हमेशा कमजोर वर्ग के लिए काम किया-इमरान मसूद
इमरान मसूद ने दिल्ली की जनता से कांग्रेस के विकासात्मक कार्यों और वादों को स्वीकार करने की अपील की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों के लिए काम करती रही है और दिल्ली में भी सरकार बनने पर यही नीति जारी रखेगी.

 
             
                     
                                             
                                             
                                             
         
                     
                    