Bigboss 18 के Contastant रहे Digvijay Singh Rathee और उनकी Ex-girlfriend Unnati Tomar के बीच controversy अब social media पर चर्चा का subject बन चुका है. Unnati ने हाल ही में एक Instagram live session के दौरान अपने रिश्ते को लेकर बात की, Digvijay पर धोखा देने और दूसरी लड़कियों के साथ सोने के serious allegations लगाए। Unnati ने Instagram live में रोते हुए बताया कि वह पहले अपने ex boyfriend Aditya से बात किया करती थीं, लेकिन Digvijay ने उन पर इतना pressure डाला कि उन्होंने Aditya से contact करना बंद कर दिया. Unnati ने कहा, ‘सब कुछ इतना खराब हो गया कि मैंने Aditya से बात करना बंद कर दिया है. मैं Digvijay के साथ घंटों बात करती थी और मुझे faith था कि वो सच्चा है। मुझे नहीं पता था कि ये सब झूठ था. ‘वो अब कह रहा है कि मैंने उसे cheat किया, जबकि reality में वो दूसरों के साथ सोता था. अब मैं यही सोचती हूं कि काश मैंने उसे cheat किया होता.'