Dipika Kakar Viral Video: एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इब्राहिम को लिवर में टेनिस बॉल साइज का ट्यूमर हो गया है. उनके पति शोएब इब्राहिम ने इसकी जानकारी दी. वो कोकिलाबेन हॉस्पिटल में स्पॉट भी हुए. दीपिका और शोएब बहुत परेशान हैं. दीपिका बेटे रुहान को लेकर टेंशन में हैं और बार-बार रो भी रही हैं. दीपिका की हेल्थ को लेकर फैंस भी टेंशन में हैं. उनके फैंस भी दीपिका की अच्छी सेहत की कामना कर रहे हैं.


दीपिका का वायरल हो रहा पुराना वीडियो


इसी बीच दीपिका के हॉस्पिटल से कई पुराने वीडियो वायरल हो रहे हैं. वीडियो में दीपिका बोल रही हैं, 'मैं अभी भी यहीं हूं, हॉस्पिटल में हूं. अब तक आप सब लोग ये बात जान ही गए होंगे. जानती हूं आप सबको पता है और आप सब लोग ढेर सारी विशेज भेज चुके हैं हमारे लिए और आप लोग बहुत सारी दुआएं कर रहे हो. मैं काफी ठीक हूं.'



'डॉक्टर ने मुझे ऑप्शन भी दिया था कि आप चाहो तो घर जा सकती हो. लेकिन सच कहूं तो इसे (रुहान) को छोड़कर जाने का दिल नहीं कर रहा है. और फिर हमारा घर भी बहुत दूर है. मीरा रोड़ और यहां पे बहुत ज्यादा दूरी है तो जैसे अभी में एक्सप्रेस कर रही हूं. और बहुत सारी चीजें हैं.'


बता दें कि सोशल मीडिया पर ये दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो उनके लिवर ट्यूमर के इलाज के दौरान के हैं. जबकि ऐसा नहीं है. ये वीडियो उनकी डिलीवरी के टाइम के हैं. दीपिका ने जब बेटे रुहान को जन्म दिया था तब उन्होंने ये वीडियो शेयर किए थे. उस वक्त दीपिका और शोएब ने लगातार वीडियो शेयर हेल्थ अपडेट दिए थे.


ये भी पढ़ें- Thug Life: कमल हासन की 'ठग लाइफ' का रन टाइम कितना है? क्या है स्टोरी और कब होगी रिलीज, जानें- सब यहां