Eid 2025: दुनियाभर के मुसलमान ईद का त्योहार मनाते हैं. रमजान के तीसरे अशरे की शुरुआत होते ही ईद की तैयारियां भी शुरू हो जाती हैं. जैसे-जैसे रमजान का महीना अंतिम चरण पर होता है, सभी को बेसब्री से ईद के चांद का इंतजार रहता है. चांद का दीदार होते ही ईद मनाई जाती है.
दरअसल इस्लामिक कैलेंडर चंद्रमा पर आधारित होते हैं. हिंदू धर्म में जिस तरह सूर्योदय के बाद नई तिथि की शुरुआत होती है, उसी तरह इस्लाम में सूर्यास्त के बाद नई तिथि की शुरुआत होती है. इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार इस समय नौंवा महीना रमजान चल रहा है और ईद-उल-फितर का त्योहार शव्वाल की पहली तारीख को मनाया जाता है. रमजान के आखिरी दिन चांद का दीदार होते ही सभी चांद मुबारक कहकर एक दूसरे को मुबारकबाद देते हैं और फिर ईद मनाई जाती है. रमजान का चांद रोजे के अंत का भी प्रतीक होता है.
कब मनाई जाएगी ईद 2025
भारत में रमजान की शुरुआत 2 मार्च 2025 से हुई थी. ऐसे में ईद की संभावित तिथि 31 मार्च या 1 अप्रैल 2025 बताई जा रही है. लेकिन सटीक तिथि की बात करें तो चांद का दीदार होने के बाद ही ईद की तारीख की घोषणा की जाती है. दुनियाभर में विज्ञान ने काफी तरक्की कर ली है. धर्म और विज्ञान दोनों ही मानव जीवन के अहम पहलू हैं. एक और विज्ञान भौतिक दुनिया का अध्ययन करता है तो वहीं धर्म आध्यात्मिक और नैतिक मूल्यों पर केंद्रित है. इसलिए दोनों को एक दूसरे का पूरक कहा जाना गलत नहीं होगा.
विज्ञान की तकनीक और धार्मिक आस्था ही एक दूसरे को पूरक बनाती है. ऐसे में आप चांद की स्थिति देखकर पहले ही पता लगा सकते हैं कि भारत समेत अन्य सऊदी देशों में कब होगा चांद का दीदार और किस दिन मनाई जाएगी मीठी ईद.
भारत, पाकिस्तान, ईरान और सऊदी अरब में कब दिखेगा चांद
बता दें कि भारत और सऊदी अरब के देशों में ईद अलग-अलग तिथि को मनाई जाती है. भारत से पहले सऊदी अरब में ईद मनाई जाती है, क्योंकि भारत से पहले चांद यहां दिखाई देता है. ऐसे में सभी के जहन में यही बात चल रही है कि आखिर भारत, पाकिस्तान, ईरान और सऊदी अरब जैसे देशों में ईद कब मनाई जाएगी.
Molana shamshad Jameel official नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड एक वीडियो इस समय खूब वायरल हो रहा है. इसमें Maulana samriddhi Qasmi England बताते हैं कि किस दिन किस देश में दिखाई देगा चांद. चांद की सही स्थिति जानकर आप आज ही अपने देश में ईद मनाने की तारीख भी जान सकते हैं. वीडियो में बताया गया है कि-
रविवार 30 मार्च 2025 को भारत में चांद की ऊंचाई 14 डिग्री है. बर्मा में 12 डिग्री, बांग्लादेश में 13 डिग्री, नेपाल में 13 डिग्री, कराची में 14 डिग्री, ईरान में 15 डिग्री और अफगानिस्तान में 14 डिग्री है. चांद 10 डिग्री में नजर आता है. जबकि इन देशों में चांद की डिग्री 10 से ज्यादा है और चांद की उम्र 26 घंटे 25 मिनट हो चुकी है. ऐसे में 30 मार्च को इन देशों में चांद नजर आएगा और 31 मार्च 2025 को ईद-उल-फितर मनाई जाएगी. वीडियो में आगे बताया गया है कि, अलबत्ता चांद बारीक होगा, छोटा होगा. इसलिए कहीं भी चांद दिखाई दे तो उसे मान लीजिए, क्योंकि आसमान पर चांद 26 घंटे 25 मिनट का मौजूद है.
सऊदी अरब में ईद 30 मार्च को
यहां बता दें कि सऊदी अरब के कैलेंडर में 30 मार्च 2025 को ईद-उल-फितर लिखी हुई है. जबकि यहां 29 मार्च को चांद 1 डिग्री है और चांद की उम्र 4 घंटे 37 मिनट है. मौलाना बताते हैं कि ऐसा लगता है कि, सऊदी वाले 30 मार्च को ईद मना सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Ramadan 2025: ऐसे लोगों की दुआएं अल्लाह नहीं करते कबूल, ख्वाहिश रह जाती है अधूरी
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
