Famous youtuber और Comedian Elvish Yadav पर आये कोई न कोई दिन विवाद चलते ही रहते हैं. हाल ही में उन पर एक और नई controversy शुरू हुई है. Elvish Yadav ने Biggboss18 की Contestant, Chum Darang पर Insulting और Racist Comments किये थे. जिसके बाद Elvish Yadav के खिलाफ National Commission For Women ने Summon जारी किया है. इन सब के बाद Elvish Yadav ने एक Podcast में अपनी इस controversy का जिक्र किया और सबको Inform किया कि उन्होंने अपने Offensive Mark को Delete कर दिया है. Elvish ने अपने Post पर यह भी कहा कि उनका किसी को भी personal target करने या disrespect करने का motive नहीं था. इसी के साथ अब यह भी कहा जा रहा है कि Elvish Yadav अब Laughter Chef 2 में नजर नहीं आएंगे.
Elvish Yadav ने Chum Darang के Insulting और Racist Comment करने से किया इन्कार
 
                    
 
             
                                             
                                             
                                             
         
                     
                    