Gemini Weekly Horoscope 2025: ग्रह-नक्षत्रों की चाल के आधार पर यह सप्ताह यानी 10 से 16 मार्च 2025 तक का समय कई राशियों के लिए खास रहने वाला है. साप्ताहिक राशिफल में जानेंगे मिथुन राशि वालों के लिए नए सप्ताह के आने वाले सात दिन कैसे रहेंगे.


बात करें मिथुन (Mithun Rashi) की तो, यह राशिचक्र की तीसरी राशि है, जिसके स्वामी बुध हैं. ज्योतिष के अनुसार 10-16 मार्च 2025 तक का समय मिथुन राशि वालों के लिए बहुत ही शुभ फलदायी रहने वाला है. आइए जानते हैं मिथुन राशि वालों का साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal).


मिथुन राशि साप्ताहिक राशिफल (Mithun Saptahik Rashifal 2025)



  • सप्ताह की शुरुआत समय थोड़ा आपाधापी भरा रह सकता है, लेकिन यदि आप चीजों को बैलेंस (Balance) करके चलते हैं तो आपको मनचाही सफलता और लाभ की प्राप्ति संभव है. आपको करियर-बिजनेस (Career-Business) से जु़ड़ी यात्रा करनी पड़ सकती है. यात्रा के दौरान आपको अपनी सेहत और सामान का खूब ख्याल रखना होगा. विशेष रूप से मौसमी बीमारी के प्रति सावधान रहें और खानपान का ध्यान रखें.

  • आर्थिक स्थिति आपके लिए शुभ फल लिए है. यदि आपका धन किसी योजना या किसी अन्य जगह पर अटका हुआ है तो किसी प्रभावी व्यक्ति की मदद से आसानी से निकल आएगा. अगर आप पैसों का प्रबंधन करके चलते है, तो आपके संचित धन में वृद्धि होगी. आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिलेगा. सप्ताह के मध्य में धन लाभ के विशेष योग बन रहे हैं. आप पूर्व में किए गए धन निवेश से लाभ की प्राप्ति कर सकेंगे.

  • आपको नई योजनाओं से जुड़कर काम करने का अवसर प्राप्त होगा. पैतृक संपत्ति (Ancestral Property) की प्राप्ति संभव है. नौकरी पेशा वालों के इनकम के नए सोर्स बनेंगे. रिश्ते-नाते की दृष्टि से आपके लिए सामान्य रहने वाला है. प्रेम संबंध हो या फिर घर परिवार से जुड़े लोग, रिश्तों में गरमाहट बनी रहेगी. आपके करीबी लोग आपके सुख एवं लाभ को लेकर फिक्रमंद रहेंगे.


ये भी पढ़ें:


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यताजानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.