Gemini Weekly Horoscope 2025: ग्रह-नक्षत्रों की चाल के आधार पर यह सप्ताह यानी 24 से 30 मार्च 2025 तक का समय कई राशियों के लिए खास रहने वाला है. साप्ताहिक राशिफल में जानेंगे मिथुन राशि वालों के लिए नए सप्ताह के आने वाले सात दिन कैसे रहेंगे.
बात करें मिथुन (Mithun Rashi) की तो, यह राशिचक्र की तीसरी राशि है, जिसके स्वामी बुध हैं. ज्योतिष के अनुसार 24-30 मार्च 2025 तक का समय मिथुन राशि वालों के लिए बहुत ही शुभ फलदायी रहने वाला है. आइए जानते हैं मिथुन राशि वालों का साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal).
मिथुन राशि साप्ताहिक राशिफल (Mithun Saptahik Rashifal 2025)
- सप्ताह की शुरुआत में जितना धैर्य रखते हुए विनम्र व्यवहार करेंगे, उतना ही लाभ होगा; अधिक बोलने से नहीं. अर्थात, कुछ विषयों पर मौन रहना आपके लिए अधिक लाभदायक होगा. कार्यरत व्यक्तियों को कार्यालय में विरोधियों से उलझने की बजाय अपने कार्य को बेहतर ढंग से करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए.
- मध्य सप्ताह में अचानक कुछ खर्चे आ सकते हैं, जिससे आर्थिक तंगी महसूस हो सकती है, लेकिन धीरे-धीरे सभी चीजें पटरी पर आती हुई नजर आएंगी. आपके पास विभिन्न स्रोतों से धन आएगा, जिससे व्यवसाय की दृष्टि से यह सप्ताह लाभप्रद साबित होगा. बाजार में फंसा हुआ धन अप्रत्याशित रूप से निकल आएगा. किसी नई योजना से जुड़कर लाभ प्राप्ति भी संभव है.
- रिश्तों की दृष्टि से यह सप्ताह सामान्य फलदायी रहेगा. किसी प्रिय व्यक्ति के घर में आने से खुशियों का माहौल बनेगा. किसी वरिष्ठ सदस्य की मदद से लंबे समय से चली आ रही पारिवारिक समस्या का समाधान निकल सकता है. प्रेम संबंध सामान्य बने रहेंगे.
ये भी पढ़ें: Rahu-Ketu Gochar 2025: 18 मई को क्या बड़ा हो रहा है, आपकी राशि पर क्या असर होगा?
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

 
             
                     
                                             
                                             
                                             
         
                     
                    