कोरोना महामारी के बाद हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी का महत्व बहुत बढ़ गया है, क्योंकि इलाज का खर्च लगातार बढ़ रहा है और हेल्थ इंश्योरेंस एक सुरक्षा कवच साबित हो सकता है. हालांकि, हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदते समय कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना जरूरी है. अगर आपने इन बातों का ध्यान नहीं रखा तो आपको ना तो सही से इलाज मिलेगा और ना ही समय पर सही क्लेम मिलेगा. 


पॉलिसी में कौन-कौन से खर्च कवर होंगे


हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी लेते समय सबसे पहले यह जानें कि पॉलिसी में कौन-कौन से खर्च कवर किए गए हैं.  जैसे कि अस्पताल में भर्ती का खर्च, डॉक्टरों की फीस, दवाइयां, ऑपरेशन के खर्च, कीमोथेरेपी, डायलिसिस और कई अन्य खर्चे. यह सुनिश्चित करें कि आपकी पॉलिसी इन सभी खर्चों को कवर करती हो.


बीमा राशि और बोनस


स्वास्थ्य बीमा की राशि का चयन करते वक्त यह ध्यान रखें कि क्या पॉलिसी में बोनस की सुविधा है और कब प्रीमियम की राशि बढ़ सकती है. अगर आप अपने परिवार के लिए हेल्थ इंश्योरेंस ले रहे हैं, तो यह बात और भी महत्वपूर्ण हो जाती है, क्योंकि परिवार के सभी सदस्य कवर होंगे.


अस्पताल में रहने की लागत और स्वास्थ्य जांच की लागत


कुछ पॉलिसी में अस्पताल में भर्ती होने और स्वास्थ्य जांच का खर्च भी कवर किया जाता है. यह जानना जरूरी है कि आपकी पॉलिसी में अस्पताल में कितने दिन तक भर्ती होने की जरूरत है और क्या इसके अलावा अन्य खर्च जैसे जांच की लागत को भी कवर किया जाएगा.


अस्पतालों का नेटवर्क


यह जानना जरूरी है कि आपके द्वारा चुनी गई हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी का नेटवर्क किस अस्पतालों से जुड़ा हुआ है. जिन अस्पतालों से बीमा कंपनियां जुड़ी होती हैं, वहां कैशलेस इलाज की सुविधा मिलती है और बिलों का भुगतान बीमा कंपनी सीधे करती है. 


गंभीर बीमारियों को कवर किया गया है या नहीं


कई पॉलिसी गंभीर बीमारियों जैसे कैंसर, दिल की बीमारी, किडनी फेल्योर आदि को कवर नहीं करतीं. इसलिए यह सुनिश्चित करें कि आपकी पॉलिसी इन गंभीर बीमारियों का इलाज करती हो. अगर आपने इन बातों का ध्यान नहीं रखा और हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी ले ली, तो इलाज के बाद आपको क्लेम लेने में बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. 


ये भी पढ़ें: Budget 2025 Expectations: डिफेंस सेक्टर को मिल सकता है बूस्ट, बजट में वित्त मंत्री कर सकती हैं ये 5 बड़ी घोषणाएं