Hindu Nav Varsh 2025: अंग्रेजी कैलेंडर 1 जनवरी से शुरू होता है लेकिन हिंदू धर्म में नववर्ष की शुरुआत चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से मानी जाती है. इस साल हिंदू नववर्ष की शुरुआत 30 मार्च 2025 से हो रही है. हिंदू कैलेंडर को विक्रम संवत कहा जाता है. भारत में कई संवत प्रचलन में रहे जिसमें से एक शक संवत भी था. विक्रम संवत और शक संवत में क्या अंतर है.
विक्रम संवत
भारत में सबसे पहले सृष्टि संवत, ऋषि संवत, ब्रह्म संवत, वामन संवत, परशुराम संवत, श्रीराम संवत और द्वापर में युधिष्ठिर संवत था. ब्रह्मपुराण के अनुसार, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को ही सृष्टि बनी थी और इसी दिन भारतवर्ष में कालगणना भी शुरू हुई थी. विक्रम संवत वो पंचांग है जिसमें आज हिंदू धर्म के पर्व, त्योहार, तिथि देखी जाती है.
विक्रम संवत का नया महीना पूर्णिमा के बाद आने वाली कृष्ण पक्ष से होता है. यह संवत अंग्रेजी कैलेंडर से 57 वर्ष आगे है. इस साल 2025 में विक्रम संवत 2082 शुरू होगा. विक्रम संवत में एक साल में कुल 354 दिन माने गए हैं.
विक्रम संवत क्यों और किसने शुरू किया ?
राजा विक्रमादित्य के काल में उज्जैन सहित भारत के एक बड़े भू-भाग पर विदेशी शकों का शासन हुआ करता था. ये लोग अत्यंत क्रूर प्रवृत्ति के थे. ये अपनी प्रजा को सदैव कष्ट दिया करते थे. राजा विक्रमादित्य ने संपूर्ण भारत को शकों के अत्याचारों वाले शासन से मुक्त करके अपना शासन स्थापित किया और जनता को भय मुक्त जीवन दिया. इसी विजय की स्मृति के रूप में राजा विक्रमादित्य ने विक्रम संवत पंचांग का निर्माण किया.
शक संवत
शक संवत को सरकारी मान्यता प्राप्त है. स्वतंत्रता के बाद राष्ट्रीय पंचांग के रूप में जिसे चुना गया वह विक्रम संवत नहीं, बल्कि शक संवत है. यह विक्रम संवत से 135 वर्ष बाद और अंग्रेजी कैलेंडर से 78 वर्ष बाद आरंभ होता है. शक संवत का नया महीना अमावस्या के बाद शुक्ल पक्ष से शुरू होता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

 
             
                     
                                             
                                             
                                             
         
                     
                    