India Pakistan War: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को पूर्णत्या दुत्कार दिया है. भारत सरकार ने प्रतिक्रिया में कई कदम उठाते हुए सिंधु जल समझौता स्थगति कर दिया, पाकिस्तानी नागरिकों को दिए वीजा रद्द कर दिए, अटारी बॉर्डर सीमा पर होने वाले व्यापार रोक दिए. सरकार के इन कदमों को देखते हुए भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध की संभवना बढ़ती जा रही है.
इस बीच ज्योतिष और ग्रह-नक्षत्रों के जरिए जानते हैं कि, पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच कैसी रहेगी स्थिति? मीन राशि में शनि, राहु, शुक्र तथा बुध से बना चतुर्ग्रही योग पाकिस्तान के लिए 7 मई 2025 तक कैसा फल देगा.
पाकिस्तान का नाकों चने चबाने पर मजबूर कर देगा चतुर्ग्रही योग
पाकिस्तान की नाम राशि कन्या में इस समय केतु का गोचर है और सप्तम भाव में राहु, शनि, शुक्र तथा बुध चार ग्रह विराजमान हैं. इन चार ग्रहों की स्थिति पाकिस्तान के लिए बहुत हानिकारक सिद्ध हुई है. लग्न में केतु की स्थिति होने के कारण पाकिस्तान के निर्णय बिना किसी तर्क के है और मूर्खतापूर्ण कृत्य करने में पाकिस्तान कोई कमी नहीं छोड़ रहा है.
पाकिस्तान की नाम राशि कुंडली में सप्तम भाव में 4 ग्रह पाकिस्तान को नुकसान के योग बना रहे हैं, क्योंकि सप्तम भाव विपरीत पक्ष का समझा जाता है और इस वक़्त भारत पाकिस्तान के विपक्ष में है. इन ग्रहों के कारण पाकिस्तान को विपरीत पक्ष भारत से भारी नुक्सान का योग बना है.
बुध गोचर पाकिस्तान के लिए कैसा रहेगा?
- 7 मई 2025 तक बुध अपनी नीच राशि में राहु से पीड़ित रहेगा और इस समय तक पाकिस्तान विश्व में बदनाम ही रहेगा तथा अपने आप को सही साबित करने में विफल रहेगा. भारत द्वारा पाकिस्तान पर युद्ध की कार्यवाही तो नहीं करेगा, लेकिन बिना युद्ध के ही पाकिस्तान को नाक से चने चबाने पर मजबूर रखेगा.
- 7-23 मई 2025 तक बुध की अतिचारी गति पाकिस्तान के लिए नुक्सान भरी रहेगी. इस समय पाकिस्तान पर भारतीय सेना द्वारा गुप्त कार्रवाई की जा सकती है और जून 2025 तक पाकिस्तान खुद की सफाई देता रहेगा.
- एस्ट्रोलॉजर निखिल कुमार बताते हैं कि, युद्ध की परिस्थितियों की सम्भावना नहीं है, लेकिन जून 2025 तक पाकिस्तान को लंबे हाथ लिया जाता रहेगा.
ये भी पढ़ें: Rashifal 2025: शनि, राहु, शुक्र और बुध की युति इन राशियों के लिए कष्टकारी, जानें अपना राशिफल
[नोट- उपरोक्त दिए गए विचार लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं. यह ज़रूरी नहीं है कि एबीपी न्यूज़ ग्रुप इससे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.]

 
             
                     
                                             
                                             
                                             
         
                     
                    