Virat Kohli IND vs ENG 2nd ODI: टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली की फिटनेस पर बड़ा अपडेट मिला है. कोहली चोट की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं खेल पाए थे. अब भारत और इंग्लैंड के बीच रविवार को कटक में दूसरा मैच खेला जाएगा. टीम इंडिया के बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने कोहली की फिटनेस पर अपडेट दिया है. उन्होंने बताया कि कोहली दूसरे वनडे के लिए फिट हैं.


कोहली के घुटने में चोट लगी थी. वे इसी वजह से नागपुर वनडे में नहीं खेल पाए थे. कोहली की गैरमौजूदगी में श्रेयस अय्यर को मौका मिला और उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया. रेव स्पोर्ट्ज की एक खबर के मुताबिक बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने कोहली की फिटनेस पर अपडेट देते हुए कहा कि वे दूसरे वनडे के लिए तैयार हैं. हालांकि कोटक ने प्लेइंग इलेवन को लेकर खुलासा नहीं किया है.


कोहली ने बाराबती स्टेडियम में बहाया पसीना -


विराट ने शनिवार को कटक के बाराबती स्टेडियम में काफी पसीना बहाया. उन्होंने प्रैक्टिस के दौरान काफी मेहनत की. रिपोर्ट्स के मुताबिक कोहली ने प्रैक्टिस की लगभग सभी ड्रिल्स को फॉलो किया. कोहली के घुटने में दिक्कत थी. वे इसी वजह से नागपुर में नहीं खेल पाए. लेकिन अब कटक में मैदान पर उतर सकते हैं. अगर कोहली को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली तो किसी एक खिलाड़ी को बाहर जाना होगा.


वापसी की कोशिश में होगी इंग्लैंड -


भारत ने इंग्लैंड को नागपुर वनडे में 4 विकेट से हरा दिया था. इस मुकाबले में शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने कमाल का प्रदर्शन किया. इन तीनों खिलाड़ियों ने अर्धशतक लगाए. शुभमन ने 87 रनों की पारी खेली. जबकि अय्यर ने 36 गेंदों में 59 रन बनाए. अब इंग्लैंड की टीम कटक में वापसी की कोशिश में होगी. हालांकि उसके लिए जीत आसान नहीं होगी.


यह भी पढ़ें : Karun Nair Century: विदर्भ के लिए करुण नायर ने फिर जड़ा दमदार शतक, रणजी में बना अद्भुत रिकॉर्ड