Harshit Rana Phil Salt Over: भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का पहला वनडे मैच नागपुर में खेला गया, जिसमें टीम इंडिया 4 विकेट से विजयी रही है. खैर भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना तो ली, लेकिन हर्षित राणा के लिए यह मुकाबला उतार-चढ़ाव भरा रहा. दरअसल जब भारतीय टीम पहले गेंदबाजी करने आई तो फिल साल्ट और बेन डकेट तूफानी अंदाज में बैटिंग कर रहे थे. इस बीच फिल साल्ट ने हर्षित राणा के एक ही ओवर में 26 रन लुटा डाले थे. वो किसी भारतीय खिलाड़ी द्वारा डेब्यू मैच के एक ओवर में सबसे अधिक रन लुटाने वाले खिलाड़ी बने थे.


शुरुआती स्पेल में हर्षित का इकॉनमी रेट 10 से भी ऊपर था. वो 3 ओवर में 37 रन लुटा चुके थे, लेकिन अगले स्पेल में उन्होंने शानदार अंदाज में वापसी की और मैच में 7 ओवर करते हुए 53 रन देते हुए तीन विकेट चटकाए. उन्होंने टीम इंडिया की 4 विकेट से जीत में बड़ा योगदान दिया. पहले स्पेल में इतनी कुटाई हो जाए तो अच्छे-अच्छे गेंदबाजों के पसीने छूट जाते हैं, लेकिन हर्षित ने दबाव को खुद पर हावी नहीं होने दिया.


शर्मनाक रिकॉर्ड पर बोले हर्षित राणा


डेब्यू मैच के किसी एक ओवर में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाला गेंदबाज बनने के बाद हर्षित राणा ने कहा, "क्रिकेट में उतार-चढ़ाव होते रहते हैं. उन्होंने मेरे खिलाफ रन बनाए, लेकिन मेरा ध्यान सिर्फ अपनी लेंथ पर था. मैं वहीं ध्यान लगाना चाहता था जहां मैं गेंदबाजी करना चाहता था और आगे चलकर मुझे उसी का फायदा मिला."


मैच के दूसरे स्पेल में वापसी पर हर्षित राणा ने कहा, "मैंने दोनों स्पेल में एक ही तरीके से गेंदबाजी करने का प्रयास किया और उसी लेंथ पर बने रहने का प्रयास कर रहा था. मैंने कुछ अलग करने का प्रयास नहीं किया क्योंकि मेरा ध्यान हमेशा लक्ष्य पर रहता है, इसी वजह से मुझे उसका फायदा मिल पाया था. दूसरे स्पेल में भी कुछ ऐसा ही हुआ." हर्षित ने यह भी कहा कि मैदान से बाहर कोई उनके लिए क्या कह रहा है, इससे उन्हें फर्क नहीं पड़ता.


यह भी पढ़ें:


Virat Kohli Fitness: विराट कोहली दूसरा वनडे मैच खेलेंगे या नहीं? फिटनेस पर आ गया बहुत बड़ा अपडेट