IND vs NZ Head To Head In ICC Champions Trophy Knockout Matches: आज चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने होंगी. लेकिन क्या आप जानते हैं आईसीसी नॉकआउट मैचों में किस टीम का दबदबा रहा है? दरअसल, आंकड़े बताते हैं कि आईसीसी नॉकआउट मैचों में टीम इंडिया के खिलाफ न्यूजीलैंड का दबदबा रहा है, लेकिन वनडे वर्ल्ड कप 2023 में हालात बदले नजर आए. उस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को हराया था. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के नॉकआउट मैचों में भारतीय टीम के प्रदर्शन पर नजर डालें तो चैंपियंस ट्रॉफी 2000 के क्वॉटर फाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 20 रनों से हराया था.
चैंपियंस ट्रॉफी नॉकआउट मैचों में टीम इंडिया का प्रदर्शन-
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2000 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 95 रनों से हराया, लेकिन फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2002 के सेमीफाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका को 10 रनों से हराया. जबकि चैंपियंस ट्रॉफी 2013 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ 8 विकेट से जीत दर्ज की. वहीं, महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने फाइनल में इंग्लैंड को 5 रनों से हराया. चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के सेमीफाइनल में भारत ने बांग्लादेश को 9 विकेट से हराया, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. इस बार सेमीफाइनल में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराया.
चैंपियंस ट्रॉफी नॉकआउट मैचों में न्यूजीलैंड का प्रदर्शन-
चैंपियंस ट्रॉफी 2000 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया. इसके बाद न्यूजीलैंड ने फाइनल में टीम इंडिया को 4 विकेट से हराकर टाइटल जीता. लेकिन इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड का प्रदर्शन फीका रहा. कीवी टीम नॉकआउट राउंड तक पहुंचने में नाकाम रही. हालांकि, इस बार न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल में जगह पक्की की. वहीं, आईसीसी नॉकआउट मैचों में भारत और न्यूजीलैंड का 4 बार आमना-सामना हुआ है. जिसमें न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को 3 बार हराया है.
ये भी पढ़ें-
IND vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली पहली टीम को कितनी मिली थी प्राइज मनी, अब कितना आ गया फर्क

 
             
                     
                                             
                                             
                                             
         
                     
                    