Anushka Sharma Reaction on Rachin Ravindra Wicket: चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल मैच में जब श्रेयस अय्यर ने रचिन रविंद्र का कैच छोड़ा, तब पूरा स्टेडियम अफ़सोस में डूब गया. विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा की तो चीख निकल गई, वह मायूस होती चिल्लाने लगी. इसका वीडियो वायरल भी हो रहा है. हालांकि कुलदीप यादव ने रचिन रविंद्र का विकेट लेकर अनुष्का को झूमने का मौका जल्द ही दे दिया.
रचिन रविंद्र का कैच पहले मोहम्मद शमी से अपनी ही गेंद पर छूटा था. इसके बाद रचिन का एक कैच श्रेयस अय्यर से छूट गया. अय्यर द्वारा कैच छूटने पर अनुष्का शर्मा मायूस होकर चिल्लाने लगी. कुछ देर बाद कुलदीप यादव ने रचिन को बोल्ड कर दिया, जिसके बाद पूरा स्टेडियम ख़ुशी से झूम उठा. कुलदीप यादव ने रचिन (37) और केन विलियमसन (11) को सस्ते में आउट किया.
Anushka Sharma said ben stokes 😭😭😭pic.twitter.com/Z3Npx73anf
— JASH 𝕏 (@BadBoy_0777) March 9, 2025
Kuldeep takes a wicket and camera zooms into Anushka! pic.twitter.com/zT19o8nYlm
— Pat (@SniperDebate) March 9, 2025
Reaction of Ritika Sajdeh and Sammy after Williamson dismissal 🥺❤️. pic.twitter.com/zKLQWDjxUp
— Vishal. (@SPORTYVISHAL) March 9, 2025
कुलदीप यादव ने कराई वापसी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड टीम की सधी हुई शुरूआती हुई थी. विल यंग और रचिन रविंद्र ने पहले विकेट के लिए 57 रन जोड़े. वरुण चक्रवर्ती ने विल यंग (15) के रूप में पहला विकेट चटकाया. इसके बाद कुलदीप यादव ने रचिन रविंद्र (37) और केन विलियमसन (11) के रूप में 2 बड़े विकेट चटकाए. ये दोनों बल्लेबाज इस टूर्नामेंट में शानदार नजर आ रहे थे लेकिन फाइनल में कुलदीप ने दोनों को सस्ते में पवेलियन भेजकर टीम इंडिया की टेंशन को कम किया.
भारत बनाम न्यूजीलैंड फाइनल की प्लेइंग 11
न्यूजीलैंड: विल यंग, रचिन रविंद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), काइल जैमिसन, विल ओरौर्के.
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती.
