Rachin Ravindra On Facing Team India In Dubai:  भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को मैच खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच मुकाबला दुबई में खेला जाएगा. दोनों ही टीमें पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं. भारत और न्यूजीलैंड ने अब तक टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारा है. ऐसे में दोनों टीमें चाहेंगी कि लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला जीतकर प्वाइंट्स टेबल पर टॉप पर फिनिश करें. इस मैच के बाद यह भी निश्चित हो जाएगा कि दोनों टीमें सेमीफाइनल में किस टीम से भिड़ेंगी. इससे पहले न्यूजीलैंड के युवा बल्लेबाज रचिन रविंद्र ने दुबई की स्पिन फ्रेंड्ली पिच कीवी स्पिनर्स द्वारा भारतीय बल्लेबाजों को चुनौती देने पर बड़ा बयान दिया है.


रचिन का मानना भारत के खिलाफ ये दो खिलाड़ी करेंगे अच्छा प्रदर्शन 


भारतीय बल्लेबाजों ने दुबई की पिच पर स्पिनर्स के खिलाफ बहुत ही बढ़ियां प्रदर्शन किया है. इस दौरान रचिन रविंद्र से पूछा गया कि क्या कीवी स्पिनर्स भारतीय बल्लेबाज के चुनौती पेश कर पाएंगे? रचिन ने इस दौरान माइकल ब्रेसवेल और मिचेल सैंटनर का नाम लेते हुए कहा कि दोनों ही इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उनका मानना है कि दोनों ही स्पिनर भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करेंगे. ब्रेसवेल ने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की थी. उन्होंने इस दौरान 10 ओवर में 26 रन देकर चार विकेट चटकाए थे. ब्रेसवेल ने अब तक 2 मैचों में 5 विकेट लिए हैं. 


फाइनल में फिर एक-दूसरे के सामने होगी भारत और न्यूजीलैंड?


भारत और न्यूजीलैंड दोनों ही ग्रुप ए से सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं. दोनों ही टीमों ने ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान और बांग्लादेश को हराकर टूर्नामेंट के नॉकआउट स्टेज में अपनी जगह पक्की की है. दोनों टीमें अब सेमीफाइनल में ग्रुप बी की टॉप-2 टीम से भिड़ेंगी. भारतीय टीम और न्यूजीलैंड अगर अपना सेमीफाइनल मुकाबला जीत लेती हैं तो दोनों टीमें एक बार फिर फाइनल में एक-दूसरे के सामने होंगी. भारतीय टीम अगर फाइनल में पहुंचती है तो मुकाबला दुबई में खेला जाएगा. वहीं अगर टीम इंडिया सेमीफाइनल हारकर बाहर हो जाती है तो फाइनल लाहौर में खेला जाएगा.


यह भी पढ़ें-


Watch: रोनाल्डो की डाइट नासा तैयार करता है... फिर उड़ा रमीज राजा का मजाक, अब इस दिग्गज ने उड़ाई खिल्ली