Indian Idol 15 Winner: इंडियन आइडल 15 को अपना विनर मिल गया है. कोलकाता की 24 साल की मानसी घोष ने इंडियन आइडल की ट्रॉफी अपने नाम की. मानसी को ट्रॉफी के साथ साथ 25 लाख रुपये प्राइज मनी भी मिली है. मानसी इस जीत से खुश हैं. उन्होंने अपनी जर्नी के बारे में बात की. मानसी ने बताया कि उन्होंने अपना पहला बॉलीवुड सॉन्ग रिकॉर्ड भी कर लिया है. 


इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में मानसी ने कहा, 'फिनाले में मेरी फैमिली भी थीं. वो लोग रो रहे थे और मेरे लिए चियर कर रहे थे. मुझे समझ नहीं आ रहा है कि कैसे रिएक्ट करूं. लेकिन हम सभी बहुत खुश हैं. जिंदगी अच्छे तरीके से बदली है. ये नेशनल प्लेटफॉर्म है और मुझे हर जगह से प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है.'


प्राइज मनी को कैसे यूज करेंगी मानसी?
मानसी ने बताया, 'मैं अपनी प्राइज मनी का कुछ हिस्सा अपने इंडिपेंडेंट म्यूजिक पर खर्च करूंगी और वो उस कार पर जो मैं इस्तेमाल करूंगी.'





 


 

 



 

 


View this post on Instagram


 



 

 

 



 

 



 

 

 




 

 


A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)







जजेस को लेकर मानसी ने कहा, 'मैंने हमेशा बादशाह सर और विशाल सर की ओर देखा है. श्रेया मैम भी स्वीट हैं. उनका कमेंट देना का तरीका मुझे पसंद है. विशाल सर स्ट्रेट फॉरवर्ड हैं. जब भी वो इंप्रेस होते थे तो मुझे स्टैंडिंग ओवेशन देते थे.'


बॉलीवुड सॉन्ग किया रिकॉर्ड


अपने बॉलीवुड सॉन्ग के बारे में बात करते हुए मानसी ने कहा, 'आज के समय में बहुत सारे म्यूजिशियन हैं. लेकिन गुरु के पास जाना और उनसे सीखना आपको बहुत मदद करता है. आप सिर्फ प्लेबैक मौके की उम्मीद में नहीं बैठ सकते हैं. इसके बजाय आप खुद पर काम कीजिए. पहले खुद को सपोर्ट कीजिए. मैं बॉलीवुड प्लेबैक सिंगिंग करना चाहती हूं. लेकिन मेरे इंडिपेंडेंट म्यूजिक को लेकर भी प्लान्स हैं. मेरा बॉलीवुड डेब्यू सॉनग ललित पंडित और शान सर के साथ है. ये रिकॉर्ड भी हो चुका है. ये अपकमिंग फिल्म के लिए है. इसके बाद मैं बादशाह सर के साथ कुछ करने वाली हूं.'


ये भी पढ़ें- Jaat Box Office Collection: सनी देओल की 'जाट' को ब्लॉकबस्टर बनने से रोक रहा 'पुष्पा 2' का प्रोडक्शन हाउस? कहां हो रही गलती