Apple अपने बहुप्रतीक्षित "Awe Dropping" Launch Event में 9 सितंबर को iPhone 17 Series पेश करने जा रहा है। इस बार के Event में iPhone 17, iPhone 17 Pro, और iPhone 17 Air के साथ Apple Watch Series 11 और AirPods Pro 3 भी Launch होंगे।iPhone 17 की Screen 6.3-इंच और Pro Model की Screen 6.9-इंच होगी। Battery की बात करें तो iPhone 17 Pro में मिलेगी 4,300mAh की बड़ी Battery, जबकि iPhone 17 Air में 3,149mAh की Battery हो सकती है। खास बात यह है कि iPhone 17 Pro में एक नया Camera Island Design मिलेगा, जो Device की पूरी चौड़ाई में फैला होगा।कीमतें: iPhone 17 Base Model: ₹84,900 से शुरू iPhone 17 Pro: ₹1,24,900 से शुरू iPhone 17 Air: ₹1,09,900 तक| iPhone 17 के आने के बाद पुराने Models की कीमतों में कटौती की संभावना है। हालांकि, इस बार भी Design में छोटे बदलाव ही देखने को मिलेंगे।