Chennai Super Kings vs Royal Challengers Bengaluru: IPL सीजन 18 का आठवां मैच शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. एमए चिदंबरम स्टेडियम में होने वाला ये मुकाबला शाम को 7:30 बजे से शुरू होगा. दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो चेन्नई का पलड़ा भारी है. चेपॉक स्टेडियम पर सीएसके के खिलाफ तो आरसीबी का और भी बुरा हाल है. आइए जानें दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबलों के आंकड़े.


सीएसके और आरसीबी, दोनों टीमें अपने पिछले मैच में जीती थी. चेन्नई ने मुंबई इंडियंस को एमए चिदंबरम स्टेडियम में ही हराया था. जबकि आरसीबी ने केकेआर को शिकस्त दी थी. दोनों टीमें मजबूत नजर आ रही है, लेकिन शुक्रवार को जिस टीम की स्पिन गेंदबाजी अच्छा करेगी उसके जीतने के चांस अधिक होंगे.


चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु हेड टू हेड


दोनों टीमें आईपीएल के पहले संस्करण से खेल रही हैं. बीच में 2 सीजन सीएसके पर बैन लगा था, जिस कारण वह टूर्नामेंट में नहीं खेली थी. सीएसके और आरसीबी के बीच आईपीएल में अभी तक कुल 33 मैच खेले गए हैं. इनमें सीएसके का पलड़ा भारी रहा है. 


चेन्नई सुपर किंग्स ने 33 में से 21 बार आरसीबी को हराया है. आरसीबी ने सिर्फ 11 मैचों में सीएसके के खिलाफ जीत दर्ज की है. एक मैच बेनतीजा रहा है. 



  • सीएसके बनाम आरसीबी कुल मैच- 33

  • सीएसके ने जीते- 21

  • आरसीबी ने जीते - 11


चेपॉक स्टेडियम में सीएसके बनाम आरसीबी रिकॉर्ड


सीएसके और आरसीबी के बीच चेपॉक (एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई) में कुल 9 मैच खेले गए हैं. इनमें सिर्फ 1 मैच ही आरसीबी जीत पाई है जबकि 8 मुकाबलों में सीएसके ने आरसीबी को हराया है.


आईपीएल के पहले संस्करण (2008) में आरसीबी ने सीएसके को चेपॉक स्टेडियम में हराया था. 21 मई को हुए उस मैच में आरसीबी ने 14 रनों से जीत दर्ज की थी. तब से सीएसके चेपॉक पर आरसीबी के खिलाफ कभी नहीं हारी है.


सीएसके बनाम आरसीबी मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम


शुक्रवार को चेन्नई में बादल छाए रहेंगे. दोपहर में बारिश होने की संभावना 10 प्रतिशत की है. नमी 63 प्रतिशत और 21 किलोमीटर प्रति घंटे से हवाएं चलेंगी. मैच के दौरान तापमान 30-31 डिग्री सेल्सियस रहेगा.