2025 SA20 Rassie van der Dussen: आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में तमाम ऐसे खिलाड़ी अनसोल्ड रहे, जो अब दूसरी टी20 लीग में कमाल करते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसे ही एक खिलाड़ी ने इन दिनों खेली जा रही एसए20 लीग में हाई स्कोरर बनाकर कमाल कर दिया. दक्षिण अफ्रीका के रासी वैन डेर ड्यूसेन टूर्नामेंट में एमआई केपटाउन के लिए खेल रहे हैं. 9 मैच खेलने के बाद रासी वैन डेर ड्यूसेन टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.
बता दें कि रासी वैन डेर ड्यूसेन ने आईपीएल 2025 के लिए अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा था, लेकिन उन्हें किसी भी टीम ने नहीं खरीदा. इससे पहले रासी आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए नजर आए थे, जो उनका पहला सीजन भी था. रासी वैन डेर ड्यूसेन ने अब तक अपने आईपीएल करियर में सिर्फ 3 ही मैच खेले हैं, जिसमें बैटिंग करते हुए उन्होंने 33 रन स्कोर किए हैं, जिसमें हाई स्कोर 12* रनों का रहा है.
2025 एसए20 में मचाई धूम
2025 एसए20 में एमआई केपटाउन के लिए खेलते हुए रासी वैन डेर ड्यूसेन ने कमाल की बल्लेबाजी की मुजाहिरा पेश किया. रासी ने अब तक टूर्नामेंट में 9 मैच खेल लिए हैं, जिनकी 9 पारियों में बैटिंग करते हुए 55.00 की औसत से 330 रन बना लिए हैं, जिसमें उनका हाई स्कोर 91 रनों का रहा है.
रासी वैन डेर ड्यूसेन का अंतर्राष्ट्रीय करियर
वहीं रासी वैन डेर ड्यूसेन के अंतर्राष्ट्रीय करियर की बात करें तो वह दक्षिण अफ्रीका के लिए तीनों फॉर्मेट खेलते हैं. अब तक रासी वैन डेर ड्यूसेन ने 18 टेस्ट, 68 वनडे और 50 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं. टेस्ट की 32 पारियों में रासी ने 905 रन बना लिए हैं. इसके अलावा वनडे की 62 पारियों में उन्होंने 2464 रन और टी20 इंटरनेशनल की 46 पारियों में 1257 रन बना लिए हैं. उन्होंने अब तक वनडे में 6 शतक लगा लिए हैं.
ये भी पढ़ें...
भारत-इंग्लैंड टी20 सीरीज के बीच मोहम्मद शमी ने अचानक कर दिया 'फेयरवेल' का एलान, पोस्ट ने किया हैरान

 
             
                     
                                             
                                             
                                             
         
                     
                    