Jasmin Bhasin Spotted With Aly Goni: एक्टर जैस्मिन भसीन और अली गोनी को हाल ही में फिल्म अकाल की स्क्रीनिंग में स्पॉट किया गया. इस दौरान दोनों साथ में पैपराजी को पोज देते दिखे. दोनों की जोड़ी पर फैंस प्यार लुटा रहे हैं. अली और जैस्मिन खुश और एक्साइटेड नजर आए. सोशल मीडिया पर उनकी फोटोज और वीडियोज वायरल हैं.


सलवार सूट में जैस्मिन ने बिखेरा जलवा


इस दौरान जैस्मिन भसीन को पर्पल और ग्रे कलर के सूट में देखा गया. उन्होंन हाई हील्स से लुक कंप्लीट किया था. इसी के साथ उन्होंने मिनिमल जूलरी कैरी की. जैस्मिन ने मिडिल पार्टेड हेयरस्टाइल बनाई हुई थी. पूरे लुक में वो बहुत क्यूट लग रही थीं. वहीं अली की बात करें तो वो ब्लैक जैकेट व्हाइट टीशर्ट और जींस में नजर आए. अली गोनी पूरे लुक में काफी हैंडसम लग रहे थे.





 


 

 



 

 


View this post on Instagram


 



 

 

 



 

 



 

 

 




 

 


A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)







जैस्मिन और अली की बात करें तो दोनों लंबे समय से एक-दूसरे के साथ हैं. दोनों का रिलेशनशिप बिग बॉस के घर से शुरू हुआ था. शो में अली गोनी ने दोस्त जैस्मिन के लिए एंट्री ली थी, लेकिन फिर दोनों ने एक-दूसरे से प्यार का इजहार किया. इसके बाद से दोनों साथ हैं. हाल ही में दोनों की शादी की खबरें आई थीं. रिपोर्ट्स थीं कि दोनों जल्द शादी कर सकते हैं. हालांकि, एक्टर्स ने इन खबरों को अभी नकार दिया है.


वहीं हाल ही जैस्मिन ने हिंदी रश से बातचीत में बताया कि अली गोनी को डेट करने की वजह से उन्हें नफरत मिली. क्योंकि अली गोनी मुस्लिम हैं. जैस्मिन ने बताया कि उन्हें लोग नफरत भरे कमेंट्स करते हैं. हालांकि, उन्हें इन सब बातों से फर्क नहीं पड़ता.


ये भी पढ़ें- अमिताभ बच्चन के नाती संग दिखी लड़की कौन? अक्षय कुमार से है कनेक्शन, ट्विंकल खन्ना की भांजी ने तो लूट ली लाइमलाइट