सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका सामने आया है. असम लोक सेवा आयोग (APSC) ने फिशरी विभाग में जूनियर इंजीनियर (सिविल) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 3 मई 2025 से 2 जून 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट apsc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 4 जून 2025 तय की गई है. कैंडिडेट्स इस भर्ती के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स के जरिए भी आवेदन कर सकते हैं.
कितने पदों पर होगी भर्ती?
इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 32 जूनियर इंजीनियर (सिविल) के पद भरे जाएंगे. अगर आप भी इस क्षेत्र में करियर बनाने का सपना देख रहे हैं, तो यह आपके लिए एक बेहतरीन अवसर हो सकता है.
क्या है योग्यता
जूनियर इंजीनियर (सिविल) पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी AICTE द्वारा मान्यता प्राप्त तकनीकी संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग एंड प्लानिंग या कंस्ट्रक्शन टेक्नोलॉजी में तीन वर्षीय डिप्लोमा होना जरूरी है. ध्यान दें कि डिप्लोमा कोर्स नियमित होना चाहिए, दूरस्थ शिक्षा से प्राप्त डिप्लोमा मान्य नहीं होगा.
आयु सीमा
आयु सीमा की बात करें तो 1 जनवरी 2025 के अनुसार उम्मीदवार की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के तहत ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
इतना देना होगा आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 297.20 रुपये का शुल्क देना होगा. जबकि ओबीसी/एमओबीसी और एससी/एसटी/बीपीएल/पीडब्ल्यूबीडी वर्ग के कैंडिडेट्स को 197.20 रुपये और 47.20 रुपये का शुल्क देना होगा.
यह भी पढ़ें-
गरीबी को हराकर रची सफलता की कहानी, छाया कुमारी ने UPSC 2024 में लहराया परचम
कैसे करें आवेदन?
- उम्मीदवार को सबसे पहले आधिकारिक साइट apsc.nic.in पर जाना होगा.
- फिर होम पेज पर दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा.
- अब आपको लॉग इन कर एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा.
- फिर आप एप्लीकेशन फॉर्म को चेक कीजिए और इसके बाद अपनी फीस जमा कीजिए.
- अब एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर लें.
- अंत में उम्मीदवार आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें.
यह भी पढ़ें -

 
             
                     
                                             
                                             
                                             
         
                     
                    