Laughter Chefs 2: लाफ्टर शेफ्स 2 लोगों का खूब एंटरटेनमेंट कर रहा है. शो में कुकिंग को लेकर सेलेब्स आपस में लड़ाई करते नजर आते हैं. वो एक-दूसरा का खाना भी खराब करने की कोशिश करते हैं. शो में इस हफ्ते मुनव्वर फारुकी नजर आने वाले हैं. मुनव्वर ने शो में एल्विश को रिप्लेस किया था. अब वो करण कुंद्रा के साथ जोड़ी में नजर आएंगे. मुनव्वर पहले दिन लाफ्टर शेफ्स 2 में आए हैं और उनकी अंकिता लोखंडे से कटोरे को लेकर लड़ाई हो गई. उनकी लड़ाई की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.


शो में शेफ हरपाल सिंह जैसे ही डिश बनाने के लिए देते हैं तो सामान जब सीट पर आती हैं तो कटोरे को लेकर लड़ाई हो जाती है. अंकिता मुनव्वर से लड़ाई के बाद चिल्लाने लगती हैं. उनका ये वीडियो लोगों को खूब हंसा रहा है.


अंकिता और मुनव्वर में कटोरे को लेकर हुई लड़ाई
वीडियो में दिखाया गया है कि जैसे ही चैलैंज शुरू होता है अंकिता करण और मुनव्वर से बर्तन मांगती हैं. वो कहती हैं- 'करण एक बर्तन तो दे, ऐसे कैसे तू कंजूसी करने लगा है. उसके बाद मुनव्वर अंकिता को कुछ भी छूने से मना करते हैं.' अंकिता चिल्लाने लगती हैं और कहती हैं- दोस्ती खराब हो रही है हमारी. मुनव्वर कहते हैं- 'कोई बात नहीं, खाना खराब नहीं होना चाहिए.' लड़ाई के बीच कृष्णा भी आ जाते हैं और कहते हैं- देखिए लड़ रहे हैं एक कटोरे के लिए.






लोगों ने किए कमेंट


एक ने लिखा- मुनव्वर को देखकर एक्साइटेड हूं. दूसरे ने लिखा- अंकिता, करण और मुनव्वर की क्या दोस्ती है. एक ने लिखा- टीआरपी आने वाली है.


लाफ्टर शेफ्स 2 में अब कई पुराने सीजन के भी सेलेब्स आ चुके हैं. अली गोनी और रीम शेख की जोड़ी बनी है. वहीं सुदेश लहरी के साथ निया शर्मा नजर आ रही हैं.


ये भी पढ़ें: मां बनने के बाद एक्ट्रेस करवाती हैं ब्रेस्ट अपलिफ्ट-सर्जरी, ट्रेंड में है मॉमी मेकओवर