Triveni Sangam: विश्व के सबसे बड़े आध्यात्मिक आयोजन महाकुंभ 2025 में जहां श्रद्धालुओं की आस्था उमड़ रही है वहीं राजनीतिक हस्तियों की उपस्थिति भी आयोजन की भव्यता को बढ़ा रही है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या, केंद्रीय मंत्री राम मोहन नायडू और शिवसेना सांसद श्रिकांत शिंदे सहित कई नेता त्रिवेणी संगम में पुण्य स्नान कर महाकुंभ की दिव्यता का अनुभव कर रहे हैं.


केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपने परिवार के साथ प्रयागराज पहुंचीं, जहां उन्होंने त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई. स्नान के बाद उन्होंने सनातन परंपरा के इस ऐतिहासिक आयोजन का हिस्सा बनने पर अपनी प्रसन्नता जाहिर की. उनके स्वागत के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ भी मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने संगम तट पर पूजन-अर्चन कर धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लिया और आध्यात्मिक शांति का अनुभव किया.


तेजस्वी सूर्या बोले – 'महाकुंभ दुनिया का सबसे भव्य आयोजन'


भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा "आज मुझे सैकड़ों BJYM कार्यकर्ताओं के साथ संगम स्नान करने का सौभाग्य मिला. ये आयोजन अपने आप में एकता और सामूहिकता का प्रतीक है, जहां देश-विदेश से लाखों लोग एक साथ आकर आध्यात्मिक ऊर्जा से भर जाते हैं."






 


राम मोहन नायडू और श्रिकांत शिंदे ने शेयर किया अनुभव


केंद्रीय मंत्री राम मोहन नायडू ने महाकुंभ के दिव्य आयोजन को एक अद्भुत अवसर बताया जिसे कोई भी अपने जीवन में मिस नहीं करना चाहेगा. उन्होंने कहा कि इस महापर्व में शामिल होना एक आध्यात्मिक अनुभव है जो जीवनभर याद रहेगा. वहीं शिवसेना सांसद श्रिकांत शिंदे ने इसे 144 साल में एक बार मिलने वाला दुर्लभ सौभाग्य बताया. उन्होंने खुद को भाग्यशाली मानते हुए कहा कि ये आयोजन केवल धार्मिक नहीं बल्कि सांस्कृतिक और आध्यात्मिक रूप से भी बेहद अहम है. इस ऐतिहासिक क्षण का हिस्सा बनना उनके लिए गर्व की बात है.






 









 


ये भी पढ़ें: Delhi Assembly Election Result 2025: 'और लड़ो', दिल्ली चुनावों के रुझान पर 'इंडिया' को लेकर उमर अब्दुल्ला ने केजरीवाल-राहुल गांधी पर निकाली भड़ास